रायगढ़। सामाजिक संवेदनशीलता और भारतीय संस्कृति को आधार बनाकर सेवा कार्य में अग्रणी संस्था सेवांजली ने अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा के नेतृत्व में उत्तर चक्रधर नगर बंगला पारा के बच्चो के साथ बसंत पंचमी मनाया। सभी ने विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की और बच्चों को प्रसाद और शिक्षण सामग्री का वितरण किया। ली रजनी मिश्रा (अध्यक्ष), ली बबली कुलवेदी (सचिव), ली पिंकी शुक्ला (सह कोषाध्यक्ष) के साथ-साथ शकुंतला, पिंकी, अंजू, सविता, स्वागतिका, जुली, रत्ना, गीता, वैजंती, शिला और छोटे छोटे बच्चों की सराहनीय उपस्थिति रही सभी की उपस्थिति में ही पुलवामा के वार्षिकी के अवसर पर इस घटना में देश के शहीद वीर सेना के जवानों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
सेवांजली क्लब ने बच्चो के साथ मनाया बसंत पंचमी पर्व

By
lochan Gupta
