रायगढ़। मंगलवार की शाम निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने जिले के नगरीय निकायों की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली। इस दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं के कार्यों को समय सीमा पर पूर्ण करने के निर्देश सभी सीएमओ को दिए।
सबसे पहले महतारी वंदन में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन फॉर्म की संख्या की जानकारी निकाय वार ली गई। इसपर उन्होंने मोबाइल के माध्यम से भी ऑनलाइन एंट्री के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निकाय के सभी पात्र हितग्राहियों को योजना के लाभ दिलाने की बात कही। इसके बाद हेरिटेज ट्री विरासत के पेड़, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है उसकी जानकारी एकत्रित कर डीएफओ कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इसी तरह जल शक्ति योजना के अंतर्गत तालाबों की जानकारी ऑनलाइन अपलोड करने और सूखे तालाबों की जानकारी भी एकत्रित करने की बात कही गई। इस दौरान गर्मी के दिनों में जल संकट के संबंध में भी चर्चा की गई। इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निकायों को बोर खनन की आवश्यकता होने पर इसकी जानकारी लोककर्म यांत्रिकी विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद 18 जनवरी को कलेक्टर महोदय के अध्यक्षता में हुई बैठक के पालन प्रतिवेदन के संबंध में चर्चा की गई। सभी सीएमओ को पालन प्रतिवेदन तैयार करने और दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन करने निर्देशित किया गया। इसके बाद अग्नि वीर योजना निकाय बार व्यापक प्रचार प्रसार करने और युवाओं को इसमें आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही गई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऑनलाइन के माध्यम से जिले के सभी निकायों के सीएमओ जुड़े थे।