बिलासपुर। उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर के दूसरे मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। उसलापुर स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु चरणबद्ध तरीके से अनेक कार्य कराये गए हैं साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास के विभिन्न कार्य कराये जा रहे हैं जो प्रगति पर है। इसके अलावा बिलासपुर स्टेशन में ट्रेनों के क्रास मूमेंट की समस्या के समाधान व गाडिय़ों के गतिशील परिचालन सुनिश्चितता हेतु बिलासपुर से उसलापुर स्टेशनों के मध्य 10.4 किमी लंबी आरओआर (रेल के ऊपर रेल) का निर्माण भी कराया कराया गया है। जिसमें 26 जनवरी 2024 से मालगाडिय़ों का परिचालन भी प्रारम्भ कर दिया गया है। इसी क्रम में गाडिय़ों के समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित करने तथा बिलासपुर स्टेशन में गाडिय़ों के अतिरिक्त परिचालन दबाव को कम करने हेतु बिलासपुर से कटनी दिशा की ओर जाने वाली सवारी गाडिय़ों को भी बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर लाइन से चलाने की तैयारी की जा रही है। अमृत भारत स्टेशन योजना के दूसरे फेस में उसलापुर स्टेशन में विकास के और भी अनेक कार्य कराये जाएंगे। जिसमें उसलापुर स्टेशन के दूसरे छोर के पास लाइन नं 07 में नया प्लेटफार्म के साथ ही स्टेशन के दूसरे छोर में सेकंड एंट्री, टिकट घर, पार्किंग, लिफ्ट, एप्रोच रोड, चौड़े फुटओवर ब्रिज का विस्तार, स्टेशन यार्ड का रिमाडलिंग आदि कार्यों की योजना शामिल है। उसलापुर स्टेशन में इन सुविधाओं के विस्तार के पश्चात बिलासपुर से कटनी दिशा की ओर जाने वाली सभी यात्री गाडियों को बिलासपुर-उसलापुर फ्लाईओवर मार्ग से जाएगी तथा बिलासपुर स्टेशन के स्थान पर उसलापुर स्टेशन में ठहराव दिया जाएगा। जिससे बिलासपुर स्टेशन में क्रास मूमेंट की समस्या दूर होगी और बिलासपुर-रायपुर-बिलासपुर दिशा की गाडिय़ों को नियंत्रित नहीं करना पड़ेगा। साथ ही बिलासपुर स्टेशन में परिचालन दबाव कम होने से गाडिय़ों की समयबद्धता बढ़ेगी।