रायगढ़। हाथों में माता का लाल ध्वजा लिए और माता दुर्गा के जय-जयकारे, भव्य आतिशबाजी, कर्मा पार्टी व खूबसूरत सजे रथ के साथ आज सुबह 9 बजे शहर के सिटी कोतवाली स्थित देवसर वाली माता दुर्गा का मंदिर जो रायगढ में प्रसिद्ध है जहाँ देवसर माँ दुर्गा मंदिर की नयनाभिराम चित्ताकर्षक संगमरमरी प्रतिमा से अलंकृत है जिसे शहर के कपड़ा व्यवसायी कुन्दनलाल मित्तल बीके परिवार द्वारा संवत 2034 में स्थापित की गई थी। इस मंदिर में विधिवत पूजा – अर्चना के साथ जब भव्य कलश शोभा यात्रा शहर के देवसर वाली माता परिवार के सदस्यों की रामबाग के लिए सैकड़ों की संख्या में निकली तो समूचा अंचल माता के जयकारे व आध्यात्मिक खुशी के माहौल में गुंजायमान हो गया।
सत्तीगुड़ी चौक में भव्य स्वागत
देवसर वाली माता दुर्गा परिवार के श्रद्धालुओं ने सत्तीगुड़ी चौक को मनभावन रंगबिरंगे हजारों की संख्या में गुब्बारे से दरबार बनाए थे। जहाँ कलश शोभा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत किया गया और रथ में सुसज्जित माता दुर्गा की विशाल प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। वहीं शोभा यात्रा 10.30 बजे जयकारे के साथ रामबाग पहुंची व श्रद्धालुओं ने ध्वजा माता भवानी के श्री चरणों में समर्पित किए। इसके पश्चात कुंवारी कन्या पूजा हुई।
मधुर भजन संग मंगल पाठ
कुंवारी कन्या पूजन के पश्चात दोपहर में देवसरधाम दुर्गा माता रानी के सेवक पुजारी कंवरपाल जी, श्रद्धेय वेदप्रकाश जी, रवींद्र प्रकाश जी इसी तरह मंगलपाठ एवं भजन प्रवाह में रामअवतार मुंबई, अनिल शर्मा कोलकात्ता व सुश्री कोमल चोपड़ा फरीदाबाद के सानिध्य में मधुर संगीत के साथ हैं भव्य मंगल पाठ व भजनों का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया व मधुर भजन गीतों के साथ निहाल होकर झूमे।
नृत्य नाटिका विशेष आकर्षण
वहीं मंगलपाठ आयोजन के पश्चात शाम से देर रात तक खूबसूरत नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। जिसमें कोलकाता से कलाकारों ने मधुर गीतों के साथ मनभावन व यादगार अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसे देखकर रामबाग में उपस्थित हजारों श्रद्धालुगण मुग्ध हो गए और भाव विभोर होकर कलाकारों के साथ थिरकते रहे। वहीं नृत्य प्रस्तुति के पश्चात रात में महाभंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने माता का प्रसाद पाकर पुण्य के भागी बने।
इनका रहा योगदान
देवसर वाली दुर्गा माता के भव्य वार्षिकोत्सव आयोजन को भव्यता देने में अध्यक्ष मुकेश गोयल, हेमंत गोयल, मनोज अग्रवाल, अमित जिंदल, मुकेश गोयल, सतीश कोसा, राजेश अग्रवाल कोतरा रोड, विमल अग्रवाल, राकेश बापोडिया, आकाश जिंदल, अमन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, सचिन बंसल, नवनीत अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, शिव तायल, बीके मित्तल, गोपाल बापोडिया, कमल मित्तल, कमल अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।