रायगढ़। विगत 15 दिन पहले अज्ञात बाइक चालक ने एक व्यक्ति को ठोकर मारकर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के रामभाठा निवासी विश्वेश्वर राम भगत पिता धनीराम भगत (55 वर्ष) विगत 28 जनवरी को अपने रिश्तेदार के साथ बाइक में बैठकर चक्रधरनगर की ओर जा रहा था। इस दौरान सिग्नल चौक में पहुंचे थे तभी लाल बत्ती हो गया। जिससे बाइक खड़ी कर रुक गए, इस दौरान सिग्नल चालू हुआ तो जाने लगे इसी दौरान विश्वेश्वर का चप्पल पैर से गिर गया, जिससे रूक कर उसने चप्पल उठाने लगा तभी दूसरी साइड से एक तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट आ गई और मौका देखकर बाइक चालक भाग निकला, ऐसे में परिजन उसे उपचार के लिए संजीवनी अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। जिससे बालाजी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था। ऐसे में रविवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही दुर्घटनाकारित बाइक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुर्घटना में घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत
