धरमयजगढ़। साइबर क्राइम की जड़ें दिनोदिन गहरी होती जा रही है। एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लोगों की जानकारी के बिना उनके बैंक खाते से लाखों रुपए निकालने की वारदातें भी बढ़ती जा रही है। जिले के छाल थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें बैंक खातेदार के एकाउंट से किसी ने लाखों रुपए ट्रांसफर कर लिया और ठगी का शिकार होने वाले को भनक तक नहीं लगी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र का है। इस घटना के बारे में प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि हाल ही में जब उन्होंने अपना एकाउंट चेक किया तो पता चला कि एक स्थानीय बैंक में खोले गए उनके खाते से किश्तों में 1 लाख 83 हजार से अधिक रकम किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाली गई है। जिसके बाद उन्होंने बैंक मैनेजर से संपर्क कर इस आशय की सूचना छाल थाने में दी। इस मामले में छाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।