रायगढ। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में बनोरा स्थित आश्रम परिसर में 26 वे नि:शुल्क शिविर में आस पास के गांवों से आए 2397 मरीजों को लाभ मिला जिनमे 961 महिला 1130 पुरुष एवं 306 बच्चे शामिल थे। इसके पहले स्वास्थ्य शिविर में 33960 मरीजों को लाभ मिला। इस वर्ष के मरीजों को मिलाकर लाभान्वित मरीजों को संख्या 36087 हो गई। संस्थापक बाबा प्रियदर्शी राम के निर्देशन पर अघोर गुरु पीठ ब्रह्मनिष्ठालय बनोरा में निरंतर समाज सेवी गतिविधियां संचालित होती है। जिसमे स्वास्थ्य शिक्षा जन जागृति शामिल हैं। पूज्य बाबा प्रियदर्शी का आध्यात्मिक मार्गदर्शन जन जीवन में बदलाव का माध्यम बन रहे है। शिविर का शुभारंभ पूज्य अघोरेश्वर के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद किया गया।
रविवार को आश्रम परिसर में आयोजित शिविर में छत्तीसगढ़ के बनोरा, महापल्ली,लोइंग ,कुकुर्दा, सकरबोगा, कोसमपाली, खैरपाली, बेलेरिया, डूमरपाली, नवापारा, जामगांव, छूहीपाली, छपोरा, जूर्डा, कोलाइबहाल, रायगढ़, सियारपाली, भगोरा, धनवाडेरा, कलमीडीपा, कोतरलिया, विश्वनाथपाली, केसाईंपाली, कोयलांगा, जुनाडीहि, चिटकाकनी, भोजपल्ली, बसेंनपाली , भिखारीमाल, तिलगा, कारीछापर, पंडरीपानी, तोलगे, बनखेता, बेहरापाली, रामभाठा, तराईमाल, सरिया, तमनार निकटवर्ती प्रांत उड़ीसा के ढुलूंडा, लुआबगा, झारूपरा, बरधारा, बैगाडेरा, गिरेलपाली, दयाडेरा, कनकतूरा, कनीजरन, देवपाली, कुसमेल, कांटापली, चिखलापाली, चिखली, रेमता, भुन्दुपाली, आताबीरा, सुगडा, पीथींडा गुमडा, भिखम्पली, आमपाली, बड़माल, भद्रापाली, मुरलीपाली, बिजापाली, मुरलीपाली, मचिदा, वेहरामुडा, सुकूल भाटली, अरदा, कुमार, गुड़म ,कतरबोगा सहित पटना(बिहार), बलोदा बाजार, धरमजयगढ़ ,जशपुर, पत्थलगांव, फतेहपुर से आए मरीजों ने अपना निर्धारित समय में कतारबद्ध होकर प्रात: 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक पंजीयन कराया। शिविर में आए मरीजों के पंजीयन के बाद सबंधित रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की ओर आवश्यकता नुसार पैथोलॉजी जांच की रिपोर्ट के आधार पर दवाएं लिखी गई । सभी मरीजों को नि: शुल्क दवाएं दी गई। शिविर में आए मरीजों की जांच हृदय एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ में डॉ. अजय कुमार गुप्ता,डॉ. मनीष बेरीवाल,डॉ. पी.के. गुप्ता,डॉ. जितेन्द्र कुमार नायक, स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी, डॉ. मधु दुबे,डॉ. मालती राजवंशी, डॉ. विभाहरि प्रिया, डा. टी.के. साहू शिशु रोग विशेषज्ञ में डॉ. के. एन. पटेल,डॉ. संजीव गोयल,डॉ. विनोद नायक,एलर्जी दमा टीबी रोग विशेषज्ञ में डॉ. गणेश पटेल,अस्थि रोग विशेषज्ञ में डॉ. वरुण गोयल,डॉ. अहर्निश अग्रवाल शिशु रोग सर्जन में डॉ. आशुतोष शर्मा, जनरल सर्जन मे डॉ. आर. के. अग्रवाल,डा. अनिल हरिप्रिया,डा. राजू पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर. के. अग्रवाल, डॉ. प्रभात पटेल,डॉ. कांति डेम्ब्रा, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ में डॉ. दिनेश कुमार पटेल,डॉ. जया साहू,डॉ. नीलम नायक, दंत रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर. के. आनन्द,डॉ. राहुल अग्रवाल,डॉ. अंकिता अवस्थी,डॉ. राघव अग्रवाल,चर्म रोग विशेषज्ञ में डॉ. पीयूष अग्रवाल,डॉ. राकेश पटेल, जनरल फिजिशियन में डॉ. एम. राय चौधरी,डॉ. एस.के. गुप्ता,डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने की। फिजियोथेरेपिस्ट की सेवाओ हेतु डॉ. गौतम शर्मा मौजूद रहे।वही पैथोलॉजिस्ट डॉ. रीना नायक ने पैथलोजी संबंधी जांच की।सिटी पैथोलैब द्वारा ई.सी.जी, यूरिक एसिड टेस्ट,बोन डेन्सीटी टेस्ट,न्यूरोपैथी टेस्ट की जांच नि: शुल्क उपलब्ध कराई गई।
रायगढ़ बनोरा स्थित अघोर गुरु पीठ आश्रम पहुंचकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बाबा प्रियदर्शी रामजी से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र वासियों के सुख शांति के लिए प्रार्थना की। आज बनोरा आश्रम में आयोजित 26 वें नि:शुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर में भी वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने चिकित्सको से मुलाकात करते हुए आश्रम के कार्यों को प्रेरणा दाई बताया साथ ही उद्देश्यों आश्रम को जनकल्याण हेतु समर्पित बताया।