रायपुर। प्रदेश में नए पुलिस आईजी और एसएसपी के आते ही ट्रैफिक पुलिस एक्टिव मोड में है। ट्रैफिक पुलिस ने बीते 72 घंटे में 1000 वाहनों पर जुर्माना कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट समेत कई अन्य मामलों में एक्शन लिया गया है। रायपुर ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नए एसएसपी संतोष सिंह के आदेश पर एएसपी सचिन्द्र चौबे और अन्य ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के निगरानी में रिंग रोड नंबर 1 और 2 पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अलावा टीम ने नया रायपुर की सडक़ों में भी चेकिंग कार्रवाई की।
ट्रैफिक पुलिस ने की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम, सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें। अपने नाबालिक बच्चों को कभी भी वाहन न दे। जब-तक वे 18 साल के न हो जाये और उनका लायसेंस न बन जाये। साथ ही दोपहिया में तीन सवारी न चले, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाए, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन न चलाए। नशे की हालत में वाहन न चलाए।
मोडीफाई बुलेट साइलेंसर और नशेबाजों पर एक्शन
ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट पर मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर फटाखे की आवाज निकालने वाले गाडिय़ों को भी रोका। पुलिस ने इस तरह 20 बुलेट से 5000 हजार रुपये हर बुलेट मालिक के ऊपर जुर्माना लगाया। इसके अलावा नशे में गाड़ी चला रहे, दर्जनों लोगों पर भी कार्रवाई की गई है।
15 जनवरी से चल रहा है सडक़ सुरक्षा सप्ताह
यातायात पुलिस रायपुर 15 जनवरी 2024 से सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन कर रही है। जिसके तहत यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी शहर के मुख्य चौक-चौराहों, प्रमुख मार्गो, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बैनर, पोस्टर, पंपलेट बांट रहे है। इसके अलावा नुक्कड-नाटक और विभिन्न प्रकार से यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगो में यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है।
19 प्वाइंट पर चेकिंग
ट्रैफिक पुलिस के जवान करीब 19 चेकिंग पाइंट लगाकर सुबह से शाम तक वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं, जिसमें शनिवार को ही बिना हेलमेट 480 दोपहिया और बिना सीट बेल्ट बांधे लगभग 120 से अधिक चार पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत एक्शन लिया गया है।
पुलिस ने 3 दिन में 1000 वाहनों का काटा चालान
बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वालों पर सख्ती, मोडिफाइड साइलेंसर वाले 20 बुलेट पकड़ाए
