धरमजयगढ़। राज्य में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद और आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आश्चर्यजनक राजनीतिक परिदृश्यों के सामने आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कड़ी में शनिवार को सूबे के राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई जब रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के माटीपुत्र सीएम विष्णुदेव साय के समक्ष रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण श्याम साहू व उनके पति श्याम साहू सहर्ष बीजेपी में शामिल हुए। बता दें कि राजनीति के क्षेत्र में दोनों कांग्रेस पार्टी से लंबे समय से जुड़े रहे। तरुण श्याम साहू वर्तमान धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष हैं और वर्तमान कार्यकाल में ही उनके पति एल्डरमेन रह चुके हैं। इस बड़े सियासी घटनाक्रम को लेकर पूरे लोकसभा क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं, दूसरी ओर दोनों नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा पार्टी जॉइन करने को कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। बता दें कि शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जशपुर जिले के कांसाबेल क्षेत्र में लोकसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के गृह जिले में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह तब और दुगुना हो गया जब धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष व पूर्व एल्डरमैन ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी की ओर से दोनों के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा गया है कि भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित हो कर धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तरुण श्याम साहू व उनके पति का भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि दोनों दिग्गज नेताओं का यह निर्णय बताता है कि कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारियों की ही कोई पूछपरख नहीं है तो कार्यकर्ताओं की स्थिति के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। जबकि बीजेपी पार्टी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य करती है। इस दौरान पूरे भाजपा परिवार की ओर से तरुण श्याम साहू व उनके पति का सहृदय स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।