धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कथित तौर पर जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में दोनों पक्षों के कुल 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गौरतलब है कि इस मामले में एक पक्ष के 6 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जिसमें जिले के धरमजयगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच संघ के अध्यक्ष व सोखामुड़ा सरपंच कनसराम राठिया व जमाबीरा सरपंच देवनाथ राठिया सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ बलवा समेत अन्य कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष के 3 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह घटना थाना क्षेत्र के रैरुमा चौकी अंतर्गत आने वाले जमाबीरा गांव की है। इस घटना के बारे में थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक सरपंच पक्ष की ओर से एक प्रार्थी द्वारा की गई शिकायत में बताया गया है कि बीते 8 तारीख की रात करीब 8 बजे उसके पुरखों की जमीन को विपक्षी लोगों द्वारा जेसीबी व 2 ट्रैक्टर लगाकर खोदा जा रहा था। इस दौरान सरपंच कनसराम व सरपंच देवनाथ के साथ प्रार्थी व अन्य लोगों के मना करने पर विपक्षी लोगों के द्वारा उनके साथ फावड़ा से मारपीट की गई। वहीं, दूसरे प्रार्थी की रिपोर्ट में बताया गया है कि खेत से काम कर लौटते समय दोनों सरपंच व अन्य लोगों के द्वारा उनके ट्रैक्टर का रास्ता रोककर मारपीट की और उनके ट्रैक्टर वाहन को भी नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में सरपंच कनसराम राठिया, सरपंच देवनाथ राठिया, विश्वनाथ, विष्णु, लक्ष्मण व चैनसिंह नामक आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 294, 323, 341 व धारा 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और दूसरे पक्ष के नेत्रोधन, रूपधर व भदरो के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 34 व धारा 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सरपंच पक्ष की ओर से बताया गया है कि उनके द्वारा जिले के अजाक थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई जा रही है।
सरपंच संघ के अध्यक्ष समेत 6 के खिलाफ बलवा का केस दर्ज, आरोपियों में एक और सरपंच का भी नाम
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, दूसरे गुट के 3 पर एफआईआर
