रायगढ़। पिछले दिनों गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र में एक बाघ का शिकार हो गया था। जंगली सुअर के लिये लगाये गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से इस बाघ की मृत्य हुई थी जिसके बाद से लगातार वन अमला आरोपियों की धर पकड में जुट गया। जहां पूर्व में पांच फिर एक शिकारी को पकडऩे में सफलता हासिल की थी वहीं इस मामले में संलिप्त दो और शिकारियों को वन अमला ने धर दबोचा।
इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में हुए बाघ के शिकार के बाद वन अमला मामले की जांच में लगातार जुटा हुआ था जहां इस मामले में संलिप्त फरार आरोपी रमेश उर्फ महेश पिता गणेशराम उम्र 23 वर्ष निवासी सालर व युवराज पिता स्व. दुर्याधन विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी सालर के बारे में मुखबिर से सूचना मिली जिसके बाद आरोपियों को वन अमला ने धर दबोचा। बताया जा रहा है कि आरोपी वन अमला से बचते- बचाते फरार थे। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया है। घटना के बाद से वन मंडलाधिकारी गणेश यू आर के मार्गदर्शन एवं गोमर्डा अधीक्षक कृषाणु चंद्राकर के निर्देशन में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी राजू सिदार व उनकी टीम लगातार मामले की जांच कर रही थी और वन अमला ने फरार दो आरोपियों को पकड़ा।
अब तक 8 आरोपी हो चुके गिरफ्तार
बाघ के शिकार की घटना के बाद से विभाग में हडकंप मच गया था और वन अमला इस मामले से जुडे सभी आरोपियों को धर दबोचने जी जान से जुटी हुई थी ऐसे में पहले पांच शिकारियों को पकड़ा गया उसके बाद एक फरार शिकारी को धर दबोचा वहीं इस मामले से जुड़े अब दो और शिकारियों को पकड लिया गया है।