रायगढ़। 8 फरवरी को अघोरपीठ जन सेवा आश्रम पोडी दलहा अकलतरा के तत्वाधान में अघोर पीठ जन सेवा आश्रम पाकरगांव लैलूंगा में संचालित आश्रम में अन्य दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिविर एवं विशाल भोजन भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कापालिक धर्म रक्षित राम जी भगवान राम जी तथा साई बाबा जी के सानिध्य में चिकित्सा शिवर एवं विशाल भंडारा आरंभ किया जिसमें विभिन्न गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिसमे 1000 व्यक्तियों को शिविर स्थल में कंबल वितरण एवं भंडारा में भोजन कराया गया स्वास्थ्य शिविर में लगभग 425 मरीजो के विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाई वितरण किया गया शिविर स्थल पर आँख के चिकित्सा सहायकों द्वारा आँखों परीक्षण किया गया। जिसमें 31 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन योग्य पाये गए इस प्रकार 10 हाइड्रोसील मरीज ऑपरेशन करने की स्थिति में मिले जिनका अघोर हॉस्पिटल पत्थलगांव में नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा शिविर स्थल पर वृक्षारोपण का आयोजन किया गया तथा तीन ग्रामों के कीर्तन मंडली के द्वारा कीर्तन भजन किया गया शाम 4रू00 बजे कापालिक धर्म रक्षित राम जी बाबा जी का आशीर्वाद वचन आरंभ हुआ बाबा जी ने कहा कि जिस शक्ति का हम चिंतन कर रहे हैं वह बाहर में नहीं है वह हमारे एवं आपके बीच है हम शायद सही रूप से नहीं पहचान पाते की सही क्या है इसलिए हमेशा उत्तम पवित्र विचार पवित्र, भावनाएं और पवित्र आचरण को जीवन में हर क्षण हर समय बनाए रखें।
चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर धर्मसाय पैकरा चिकित्सा अधिकारी लैलूंगा ,डॉक्टर नागेंद्र नायक आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी घरघोड़ा, डॉक्टर रजनी पटेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी मुकड़ेगा ,आर, एम, ए, शशि कला बंजारे पी, एच,सी, मुकड़ेगा ,डॉक्टर मदन मोहन बढ़ई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लमडाड ,डॉक्टर के प्रधान डेंटल मेडिकल ऑफिसर जयपुर, डॉक्टर अमित प्रसाद बी, ए, एम, एस, अकलतरा फार्मासिस्ट भरत लाल बिझवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लमडाड ,फीरत राम बियार स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा, आर, आर, डनसेना नेत्र सहायक अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा, प्रकाश चैधरी नेत्र सहायक अधिकारी प्रा ,स्वास्थ्य केंद्र राजपूर ,दिवाकर चैहान ए, व्ही, डी, यस,केंदाटिकरा, जिन्होंने मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई इनके कार्यों की सराहना का प्रमाण पत्र तथा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पाकरगांव के अदलसाय सिदार ,उज्जल साय सिदार, अनंत राम पैकरा, रोहित पैकरा, चरन साय, ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच साहू सहित पाकरगांव के सभी गणमान्य नागरिक अक्षा गुप्ता अनुविभागीय दण्डाअधिकारी लैलूंगा ,पूर्व सी ,एम, ओ ,गोकुलानंद पटनायक, ट्विंकल भाटिया , डॉनागेंद्र नायक ,बंटी शर्मा भेखराम पटेल ,रमेश अग्रवाल, महेश्वर यादव, के सी चैधरी ,चमार सिंह चैहान आनंद राम चैहान अशोक चैहान,आनंद राम चैहान, यशो चैहान, प्रसन्न यादव , मीडिया से सतीश शुक्ला वज्रदास महंत, (भुकम्प)कृष्णा जायसवाल (छोटू) एवं क्षेत्र के पंच सरपंच तथा जशपुर एवं पत्थलगांव, कुनकुरी ,तमनार ,घरघोड़ा ,धर्मजयगढ़, से आए भक्तजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।