रायपुर। रायपुर के नए स्स्क्क ने गुंडे बदमाशों को सुधरने के लिए नई स्कीम बनाई है। पुलिस उन पुराने आरोपियों की माफी लिस्ट तैयार कर रही है, जो बीते कई सालों से एक भी बार जेल नहीं गए हैं और वो समाज में अच्छा जीवन जी रहे हैं। पुलिस, जिला प्रशासन की मदद से अब ऐसे बदमाशों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल कर रही है। पुलिस ने शुक्रवार शाम सभी ष्टस्क्क दफ्तरों में गुंडे-बदमाशों की परेड करवाई। इन्हें थानों में बुलाकर जमकर लताड़ लगाई गयी। परेड कराने के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। वीडियो में रायपुर के एसएसपी संतोष सिंह बदमाशों को कड़े लहजे में चेतावनी देते दिख रहे हैं। इस दौरान रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह और जिला पंचायत ष्टश्वह्र विश्वरूप भी मौजूद रहे।
बदमाशों को एक साथ थाने किया गया तलब
पुलिस ने इलाके के बदमाशों को एक साथ थाना तलब किया था। जिसने आने में आनाकानी की उसे सरकारी गाड़ी में जबरन लाया गया। ये वह बदमाश हैं जो अपने-अपने इलाके में चाकूबाजी, मारपीट और दबंगई कर रौब झाड़ते हैं। इन बदमाशों का इलाके में काफी खौफ है।
एसएसपी ने बदमाशों को दी कड़ी चेतावनी
रायपुर स्स्क्क समेत अन्य पुलिस अफसरों के कड़े तेवर देखकर बदमाशों को ये बात समझ आ गई की चुपचाप कान पकडक़र खड़े रहने में ही भलाई है। अफसरों ने पूछा कि तुम अंतिम बार जेल कब गए थे। जवाब में बदमाशों ने अलग-अलग साल का जिक्र किया। लंबे समय से अपराधों से दूर हो चुके व्यक्तियों के लिए स्स्क्क ने गुंडा-बदमाश की माफी लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
190 गुंडा बदमाशों की थाने में हाजिरी
रायपुर पुलिस ने कुछ महीने पहले इलाके में गुंडई करने वाले सभी नए पुराने बदमाशोंं को थानों में जमा किया। 190 से ज्यादा नामजद बदमाश पुलिस के बुलावे पर थाने पहुंचे। उन्हें थानेदारों ने समझाइश देते हुए, शांति से जीवन जीने के लिए चेताया। साथ ही कहा गया कि जब भी बुलाया जाए फौरन थाने आना होगा।