रायगढ़। श्री मेट्रो हॉस्पिटल जब से रायगढ़ में खुला है तब से लेकर अब तक लोगों को मानवीय स्पर्श के साथ सेवाएं दे रहा है। 24 घण्टे मानवीय सेवा में अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर व कर्मचारी लगे रहते है। कोरोना काल में अथक प्रयास कर सैकड़ों लोगों को श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल ने जिंदगी दी है। हॉस्पिटल के एमडी डॉ. प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन व नेतृत्व में यहां के डॉक्टर्स व स्टॉफ बड़े-बड़े बीमारियों का सफल ऑपरेशन कर सफलताओं के झंडे गाड़ रहे हैं। इसी कड़ी में श्री बालाजी मेट्रो सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल ने मातृत्व शक्ति के सशक्तिकरण हेतु एक बड़ा फैसला लिया है। इस प्रयास के तहत सामान्य प्रसव निशुल्क होगा जिसमे हॉस्पिटल द्वारा किसी प्रकार शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा सिजेरियन प्रसव मात्र 19,999 में किया जायेगा। यह सुविधा विगत 1 फरवरी से लागू हो गई है। हॉस्पिटल के मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रकाश मिश्रा बताया कि स्वास्थ्य प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए मातृत्व शक्तिकरण के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से यह नई व्यवस्था लागू की गई जिसके तहत शुक्रवार को हॉस्पिटल में इस पहल के तहत पहला सिजेरियन प्रसव स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजयलक्ष्मी और उनकी टीम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया। डॉ मिश्रा ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि सामान्य प्रसव के साथ गर्भवती महिलाओं के लिए कंसल्टेंट फीस भी निशुल्क कर दिया गया है तथा सीजेरियन पर मात्र 19,999 लिया जायेगा और बाकी खर्च हॉस्पिटल द्वारा वाहन किया जायेगा। जिसका लाभ हर वर्ग समुदाय के लोग ले रहे है। श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के इस अनोखी पहल को लोगो ने दिल खोलकर तारीफ सराहना और आभार वयक्त कर रहे है।