रायगढ़। सडक़ में जा रही वृद्ध महिला के गिरने से सिर में गंभीर चोट लग गई, जिससे उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के केलो विहार निवासी कस्तुरी बाई डनसेना पति पुनीराम डनसेना (62 वर्ष) के रिश्तेदारी बैसपाली में है, वहां विगत तीन फरवरी को गायत्री यज्ञ हो रहा था, जिससे उसमें शामिल होने के लिए गई थी। ऐसे में कस्तुरी बाई कलश लेकर जा रही थी, इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आया तो सडक़ में गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से मैके पर ही बेहोश हो गई। जिससे परिजनों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार करा रहे थे। इस दौरान आठ फरवरी की शाम को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
घायल महिला की उपचार के दौरान मौत, जांच शुरू
