रायगढ़। विशाखापट्नम से अयोध्या धाम जा रही आस्था स्पेशल ट्रेन में सफर के दौरान एक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई, जिसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने रायगढ़ ट्रेन पहुंचते ही उसे उताकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उपचार के दौरान तबीयत में सुधार होना बताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि अयोध्या में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद सभी लोगों के मन में दर्शन करने की लालसा बनी हुई है, जिसको लेकर अब केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों से आस्था ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें सफर कर हर दिन लोग भगवान राम की दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बुधवार को विशाखापटनम से चलकर अयोध्या धाम तक जाने के लिए आस्था ट्रेन रवाना हुई थी, जिसमें में उसी राज्य के यात्री बैठे थे। ऐसे में आस्था ट्रेन रायगढ़ स्टेशन पहुंचने वाली थी, उसी दौरान ट्रेन में सफर कर रहे विशाखापटनम निवासी चिन्नाकैसावल्लु (68 वर्ष) भी अपने छोटे भाई के साथ सवार होकर अयोध्या जा रहे थे। जिनकी अचानक तबीयत बिगडऩे लगी, जिससे इसकी सूचना रायगढ़ स्टेशन में दी गई तो स्थानीय अधिकारियों के साथ रेलवे डाक्टर भी मौके पहुंच गए। जिससे दोपहर करीब 12.53 बजे तीन नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकते ही रेलवे डाक्टर ने यात्री की जांच किया तो पता चला कि उसका यूरिन रूक गया है, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ी थी, ऐसे में उक्त बुजुर्ग को जीआरपी व आरपीएफ जवानों की मदद से उसे तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल रवाना किया गया, जहां भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि उपचार के बाद अब स्थिति में सुधार है। साथ ही उक्त ट्रेन को दोपहर करीब 1.07 बजे जवानों की निगरानी में आगे के लिए रवाना किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था रही दुरुस्त
गौरतलब हो कि विशाखाटनम से आयोध्या धाम जाने के लिए आस्था ट्रेन बुधवार को पहली बार रायगढ़ स्टेशन पहुंची थी। जिसको लेकर रेलवे विभाग द्वारा अधिकारियों को पहले से निर्देश जारी किया गया था। जिसको लेकर गुरुवार को सुबह से ही स्टेशन में पूरी-चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी की पुलिस अधिकारी व जवान ट्रेन को सुरक्षित रवाना के लिए तैनात थे। यह ट्रेन विशाखापटनम से सीट भर यात्री लेकर निकली थी, जिसके चलते इस ट्रेन में यहां से एक भी यात्री को उसमें सवार होने नहीं दिया गया।
रायगढ़ से ट्रेन चलने का है इंतजार
अयोध्या के लिए केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग राज्य से आस्था ट्रेन रवाना किया जा रहा है, लेकिन अभी तक रायगढ़ जिले के लिए ट्रेन चलने की सूचना नहीं है। एसे में अब स्थानीय लोगों को बेस्रबी से इंतजार है। वहीं बताया जा रहा है कि अयोध्या धाम जाने के लिए आईआरसीटीसी से टिकट बुक हो रहा है। इसके लिए स्टेशन के काउंटर से टिकट की सुविधा नहीं है। ऐसे में अब कब तक रायगढ़ जिले के यात्रियों को अयोध्याधाम जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा, इसका जवाब अधिकारी भी नहंी दे पा रहे हैं।