रायगढ़. विगत तीन दिनों से महतारी वंदन योजना का आवेदन प्रक्रिया शुरू हुआ है, तब से हर दिन आवदेकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में शहर के एक से 40 नंबर वार्ड से करीब 4536 आवेदन प्राप्त हुए हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे आवेदन की अंतिम तिथी आएगी, वैसे-वैसे आवेदनों की संख्या और बढ़ेगी।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों चारों तरफ सिर्फ महतारी वंदन योजना का ही चर्चा चल रहा। हर गली-मोहल्ले और सडक़ों पर महिलाएं हाथों में आवेदन लिए नजर आ रही है। जिससे हर दिन आवेदनों की संख्या में इजाफा हो रहा है। साथ ही आवेदन के साथ विभिन्न दस्तावेज भी मांगे गए हैं, जिससे कई हितग्राहियों के पास दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में कोई फोटो कॉपी दुकान तो कोई अपने पार्षद के पास पहुंच कर दस्तवेज तैयार कर रहे हैं, ताकि समय रहते आवेदन किया जा सके। साथ ही ज्यादातर लोग ऑनलाइन भी फार्म भर रहे हैं। आवेदन करने के लिए शासन की ओर से भले ही 20 फरवरी की डेडलाइन तय की गई है लेकिन इसके बाद भी महिलाओं में आवेदन भरने को लेकर होड़ मची हुई है। जिससे हर दिन आवेदनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
गौरतलब हो कि भाजपा सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के समय घोषणा किय गया था कि 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित महिलाओं को हर माह 1 हजार रुपए राशि महतारी वंदन योजना के तहत दी जाएगी। जिसके लिए पांच फरवरी से आवेदन लेने की शुरूआत की गई है। ऐसे में महिलाओं को आवेदन करने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की मदद लिया जा रहा है। जो सुविधा अनुसार हर वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में कैंप लगाकर आवेदन के संबंधित जानकारी और फार्म जमा कराने का काम किया जा रहा है।
दस्तावेज को लेकर हो रहे परेशान
गौरतलब हो कि पहले दिन तो दस्तावेज को लेकर काफी उहापोह की स्थिति बनी थी, जिसमें सबसे ज्यादा दिक्कत विवाह प्रमाण पत्र को लेकर था, लेकिन अब इसके लिए एक विकल्प दे दिया गया है, जिससे काफी राहत मिली है। ऐसे में 2005 के बाद जिन महिलाओं की शादी हुई है, उन्हें सरपंच और पार्षदों के द्वारा जारी कर देने वाले प्रमाण पत्र के जरिए भी इस योजना का लाभ मिलने की बात कही जा रही है। जिसके चलते सुबह से शाम तक महिला हितग्राही पार्षद व सरपंच के चक्कर लगाने के साथ-साथ फोटोकॉपी दुकानों में पहुंच रही है।
साथ-साथ हो रहा एंट्री
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में आवेदन जमा होने के बाद हर दिन यहां कलेक्ट कर तत्काल ऑनलाइन एंट्री भी किया जा रहा है, ताकि अधिक लोड़ न बढ़े। ऐसे में आवेदनों की जांच आंगनबाड़ी से ही शुरू हो जा रहा है। इसके बाद एंट्री करने के बाद पात्र व अपात्र की श्रेणी में डाला जाएगा, इसके बाद मार्च माह से एक हजार रुपए खाता में आने की बात कही जा रही है।
शहर के छह सेंक्टरों से आए आवेदन
इस संंबंध में बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार शहर के 1 से 40 वार्ड में छह सेक्टर बने है, जिसमे चक्रधरनगर, राजापारा, दरोगापारा, जूटमिल, रामभाठा, कयाघाट है। जिससे इन सेक्टरों से सोमवार को 270 आवेदन मिले, वहीं मंगलवार को 781 आवेदन आए, तथा बुधवार को 3485 आवदेन देर शाम तक प्राप्त हुए। ऐसे में तीन दिन में 4536 ऑफ लाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि जैसे -जैसे अंतिम तारीख आएगी आवेदनों की संख्या बढ़ेगी।