घरघोड़ा। शासन की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लाए गए महतारी वंदन योजना के पूरे प्रदेश में फार्म भरने की शुरुआत हो गई है। जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव के दिशानिर्देश पर घरघोड़ा जनपद पंचायत सीईओ सुरेश्वर नाथ तिवारी ने मार्गदर्शन में जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर फार्म भरने का काम कर रहे है शिविर में फार्म भरने ग्राम पंचायत सरपंच सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका रोजगार सहायक उपस्थित है ।
शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं फार्म जमा करने के लिए पहुँच रही है फार्म भरने के लिए लंबी कतार लग रही है वही महिलाओं में फार्म भरने की उत्सुकता दिखाई दे रही है छत्तीसगढ़ शासन के महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में शासन की इस अनोखी पहल से महिलाओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है । महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने उनके बेहतर स्वास्थ्य , पोषण स्तर में सुधार , परिवार में उनकी भूमिका को मजबूत करने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है।