रायगढ़. जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने पदभार ग्रहण के बाद प्रेसवार्ता किया, जिसमें अपने काम करने के तरीका को बताते हुए कहा कि फरियादी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नए एसपी दिव्यांग कुमार पटेल बुधवार को जिले की कमान संभाल ली है। इसके बाद देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से रूबरू होते हुए परिचय प्राप्त कर अपने कार्य करने का तरीका बताया। इस दौरान उन्होंने बताया कि हर जिले में अलग-अलग तरह के क्राइम होते हैं। ऐसे में रायगढ़ जिले में किस तरह के क्राइम ज्यादा होते हैं, उसकी डिटेल में जाकर उस पर आंकुश लगाया जाएगा। साथ ही किसी भी अपराध की जानकारी मिलने पर क्विक रिस्पांस करना पुलिस की प्राथमिकता में होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस से लोगों को काफी उम्मीदे रहती है। जिससे पुलिस का प्रयास रहेगा की उनकी उम्मीदों पर पुलिस हमेशा खरा उतरे।
साथ ही कहा कि पुलिस थाना, चौकी या एसपी आफिस में कोई व्यक्ति समस्या लेकर आता है तो उनकी शिकायत पर पर संतुष्टि पूर्वक कार्यवाही की जाएगी। प्रेसवार्ता में एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि और नक्सली क्षेत्र में किए गए कार्यों को साझा किया गया, साथ ही पत्रकारों की ओर से पूछे गये सवाल का संतुष्टि पूर्वक जवाब दिया।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि वे मूलत: अहमदाबाद, गुजरात के निवासी हैं और एमबीबीएस की परीक्षा करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा थी जिसमें उनका चयन आईपीएस के लिये हुआ और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला। रायगढ़ से पहले वे बीजापुर, बेमेतरार, महासमुंद, कोंडागांव, कांकेर में पदस्थ रहे चुके हैं।