रायगढ़। कालेज जाने के दौरान एक छात्र तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज कर दुर्घटनाकारित वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम समारूमा निवासी राजेश यादव पिता स्व. पनिकराम यादव (22 वर्ष) चुहकीमार कालेज का छात्र है, जिससे रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी घर से कालेज जाने के लिए अपनी पल्सर बाइक क्रमांक सीजी-13 एएफ8615 से जा रहा था। इस दौरान घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अमलीडीह स्थित मन्नु ढाबा के पास पहुंचा था कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेलर क्रमांक आरजे-29जीबी1231 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक चालक राजेश यादव को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक ट्रेलर के चक्के में फंस गई और छात्र चक्के से कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी होते ही आसपास के लेागों ने दुर्घटनाकारित वाहन को घेरते हुए चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दिया, जिससे पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर ट्रेलर व चालक को अपने कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा भरकर घटना की सूचना परिजनों को दिया, जिससे परिजनों के आने के बाद घरघोड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है। साथ ही पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हादसों का डगर है घरघोड़ा मार्ग
उल्लेखनीय है कि रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग विगत कई सालों से बदहाली का दंश झेल रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विरोध भी किया गया, लेकिन इसके बाद भी यह मार्ग दुरुस्त नहीं हो सका है। जिसके चलते इस मार्ग में आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिससे किसी की तत्काल मौत हो जाती है तो कोई अस्पताल के बेड में दम तोड़ देता है। ऐसे में मंगलवार को छात्र की मौत होने से उसके परिवार का सहारा छिन गया है। बताया जाता है कि मृतक छात्र का पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। जिससे उसकी मां मेहनत कर इसे पढ़ा रही थी, ताकि घर का सहारा बनेगा, ऐसे में इसकी मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार छात्र की मौत
कालेज जाने के दौरान हुआ हादसा
