रायगढ़। विगत लंबे समय से मितानीन प्रशिक्षण केंद्र बनाने की मांग चल रही थी, जिसके लिए अब शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जिला अस्पताल परिसर में भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके तैयार होने के बाद अब मितानिनों को प्रशिक्षण देने इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
उल्लेखनिय है कि जिला अस्पताल में भवन के अभाव होने के कारण जिले के मितानिनों को प्रशिक्षित करने में स्वास्थ्य विभाग को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, जिसको लेकर लंबे समय से मांग चल रही थी। साथ ही स्थल चयन को लेकर भी उहापोह की स्थिति बनी थी। ऐसे में अब राज्य शासन से स्वीकृति मिलने के बाद सीजीएएससी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जिला अस्पताल परिसर में आई वार्ड के पास स्थल चयन किया है। जिससे सीजीएमएससी द्वारा विगत सप्ताहभर से काम शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त भवन निर्माण के लिए शासन से पांच लाख रुपए मिली। जिससे निर्माण कार्य शुरू किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त भवन तैयार होने के बाद अब यहां जिले के मितानिनों को अलग-अलग दिन प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जाने वाले सर्वे व अन्य कार्यों की गति मिलेगी।
इस संबंध में अधिकारियों की मानें तो उक्त भवन के तैयार होने में करीब तीन से चार माह लगेगा, इसके बाद अब प्रशिक्षण का कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही भवन नहीं होने के कारण काफी समस्या होती थी। वहीं भवन नहीं होने की स्थिति प्रशिक्षण के लिए वार्ड-वार्ड में कैंप लगाया जाता था, जिससे प्रशिक्षित करने में भी समय लग जाता था, लेकिन अब एक साथ 50 से 100 मितानिनों के बैठने की व्यवस्था होगी, जिससे काफी सहुलियत होगी।