रायगढ़। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन पूर्व सभी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम, वीवीपीएटी)की प्रथम स्तर की जांच 5 से 14 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
एफएलसी जाँच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए ईसीआईएल से इंजीनियर्स रायगढ़ आ चुके हैं। एफएलसी के पूर्व केआईटी से सभी ईव्हीएम, वीवीपीएटी को रायगढ़ तहसील परिसर स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस लाया जा रहा है, जहाँ उनकी प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में प्रतिदिन प्रात: 09 बजे से की जाएगी। एफएलसी के दौरान मोबाइल फोन हॉल में लाने की अनुमति नहीं है, एफएलसी हॉल में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी परिचय पत्र धारी अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते हैं। आगंतुकों को प्रवेश द्वार में रखे गए लॉग बुक रजिस्टर में एंट्री करना अनिवार्य है। एफएलसी हॉल से कोई भी कागज इत्यादि बाहर ले जाने की अनुमति नही है, सभी पेपर स्लिप इत्यादि को श्रेडिंग मशीन से कटिंग कर नष्ट किया जाएगा। जिसकी सूचना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को दी गयी है।