रायगढ़। जमीन विवाद व प्रेम संबंध के शक में दो ग्रामीणों ने मिलकर पड़ोसी पर पीढ़ा से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रावनखोल-धमनाडांड निवासी झाड़ीराम एक्का पिता एतवाराम एक्का (46 वर्ष) का पड़ोसी बहल कुजुर के साथ पुराने जमीन का विवाद चल रहा था। साथ ही बहल कुजुर की पत्नी से प्रेमसंंबंध भी होने की बात कही जा रही है। ऐसी रंजिश को लेकर गुरुवार शाम को बहल कुजुर अपने साथी ओमप्रकाश यादव के साथ शराब लेकर झाड़ीराम एक्का के घर पहुंचा, जहां उसके आंगन में आग जलाकर वहीं पर शराब का सेवन करने लगे, इस दौरान जब तीनों ग्रामीण शराब के नशे में हुए तो बहल कुजुर अपनी पत्नी के साथ प्रेम संबंध की बात को लेकर विवाद करने लगा, जिससे यह विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। जिससे झाड़ीराम एक्का को अकेला पाकर बहल कुजुर व ओमप्रकाश यादव ने पास पड़े पीढा और बांस का जड़ी से झाड़ीराम पर प्राण घातक हमला करने लगे, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। जिससे दोनों युवक वहां से भाग निकले। ऐसे में उसके परिजनेां ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिससे धरमजयगढ़ पुलिस उसके शव को धरमजयगढ़ अस्पताल भेजा जहां शुक्रवार को पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर बहल कुजुर व ओमप्रकाश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो बहल ने बताया कि लंबे समय से उसके साथ जमीन का विवाद चल रहा था। इस बीच विगत कुछ दिनों से उसकी पत्नी के साथ भी इसका प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी होने के बाद उसके घर गए और एक साथ शराब का सेवन किया, इस दौरान उसे समझाने का प्रयास किया गया तो लेकिन जब बात नहीं बनी तो विवाद बढ़ गया, जिससे दोनों में मारपीट हो हुई, गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है, जांच उपरांत दोनों आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।