जशपुर। जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सडक़ किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में सवार युवक का सिर धड़ से अलग हो गया है। पूरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक कार चालक नशे की हालत में कार चला रहा था, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकराई। मृत की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के राजौटी ग्राम पंचायत के निवासी बंदे कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ चौहान कार क्रमांक जेएच 01 टी 6339 से कुनकुरी के गिनाबहार स्थित शासकीय शराब दुकान से शराब खरीदी। शराब पीने के बाद तपकरा की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई।
ड्राइवर मौके से फरार
हादसा इतना भयानक था कि कार में सिर बाहर निकाल कर बैठे बंदे कुमार का सिर धड़ से अलग हो गया। हादसे के बाद चालक बद्रीनाथ मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।