रायगढ़। तलाब में नहाने के दौरान डंपर के खलासी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम कठली निवासी हेमेंद्र सिंह ठाकुर पिता आलेख सिंह (35 वर्ष) विगत 15 दिन से महापल्ली के डंपर में खलासी का काम करता था। जिससे डंपर चालक के साथ महापल्ली में ही किराए के मकान में एक साथ रहते थे। ऐसे में हेमेंद्र और डंपर चालक दोनों वाहन को लेकर एमएसपी प्लांट गए थे, जहां से माल लोड कर तिल्गा पहुंचे तो वहां तलाब के पास गाड़ी को खड़ी कर तलाब में नहाने लगे, इस दौरान चालक नहाकर गाड़ी के पास चला गया, और हेमेंद्र नहा रहा था, जिससे करीब आधे घंटे तक हेमेंद्र नहीं आया तो चालक उसे देखने के लिए फिर से तलाब के पास गया तो उसका कपड़ा किनारे में पड़ा था और वह नहीं दिखा जिससे अनहोनी की आशंका पर उसने गांव के लोगों को बुलाकर बताया तो ग्रामीणों ने तलाब में उतर उसकी खोजबीन किया तो गहरे पानी में उसका मृत हालत में पड़ा था, जिसे बाहर निकालते हुए घटना की सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दिया, जिससे पुलिस उसके शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखते हुए घटना की सूचना परिजनों को दिया, जिससे बुधवार को परिजनों के आने के बाद मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव सौंप दिया है।
तलाब में डूबकर खलासी की मौत
By
lochan Gupta