धरमजयगढ़। शहरी क्षेत्र के जर्जर सडक़ों की समस्या के त्वरित निदान के लिए धरमजयगढ़ के युवा अधिवक्ताओं द्वारा जिम्मेदारों को अल्टीमेटम देते हुए आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा किये जाने के बाद अब प्रशासन की सक्रियता भी सामने आई है। जिसमें बुधवार को धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल धरमजयगढ़ से कापू मार्ग प्रोजेक्ट के नगरीय क्षेत्र के प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान एडवोकेट व वार्ड मेम्बर गगनदीप सिंह कोमल व क्रियान्वयन एजेंसी के सक्षम प्राधिकारी भी वहां उपस्थित रहे। नागरिकों से मुलाकात के दौरान एसडीएम ने मुआवजा व अन्य समस्याओं के बारे में लोगों से जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने तत्काल संबंधित एजेंसी व अन्य जिम्मेदारों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।
बता दें कि विभिन्न कारणों से कापू रोड प्रोजेक्ट में धरमजयगढ़ शहरी क्षेत्र की सडक़ निर्माण कार्य का काम बीते 2 साल से रुका हुआ है। हालांकि, अब स्थानीय प्रशासन के द्वारा जमीनी स्तर पर की जा रही पहल पर नगर के मुख्य मार्गों की स्थिति में जल्द सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। इसके पहले अधिवक्ताओं के द्वारा आर्थिक नाकेबंदी को लेकर ज्ञापन सौंपे जाने के बाद धरमजयगढ़ से पत्थलगांव मार्ग के नगर इलाके की सडक़ निर्माण कार्य में तेजी देखी गई। अब कापू रोड प्रोजेक्ट में शहरी क्षेत्र के सडक़ निर्माण में आ रही बाधाओं के निदान को लेकर प्रशासनिक कसावट बढ़ती जा रही है। बता दें कि नगरवासियों को अच्छी सडक़ों से वंचित करने का आरोप लगाते हुए, इसके विरोध में आगामी 5 फरवरी से स्थानीय जय स्तम्भ चौक पर आर्थिक नाकेबंदी की मियाद तय की गई है। इस मामले पर अधिवक्ता गगनदीप सिंह ने कहा कि निर्धारित तिथि से आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।