रायगढ़। एक ग्रामीण अपने बैल को कोठा में बांधने के लिए लेकर गया तो बैल ने उस पर हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले को जांच में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के कोसीर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा जशपुर निवासी शोभराय माली पिता चमरा माली (70 वर्ष) कुछ दिन पहले एक खेती के लिए एक बैल खरीद कर लाया था। जिसे विगत 27 जनवरी को रात में उसे कोठा में बांधने के लिए लेकर गया तो बैल ने कोठा के अंदर ही उसपर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। ऐसे में जब परिजनों को बताया तो परिजन उसे गांव के ही झोलाछाप डाक्टर से उसका उपचार करा रहे थे। इस बीच 30 जनवरी को जब उसकी तबीयत गंभीर होने लगी तो उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां भर्ती कर उपचार चल रहा था। इस दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सांैप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।