रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा,रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम मिडमिडा विकासखंड पुसौर जिला रायगढ़ के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला परिसर में ‘नशा मुक्त समाज के लिए युवा’ थीम (विषय) पर विगत 30 जनवरी से आगामी 5 फरवरी तक जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना,कार्यक्रम सहायिका सु श्री टीकेश्वरी साहू के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया है।
वहीं इस विशेष शिविर का शुभारंभ विगत 30 जनवरी को डॉ.एस के एक्का शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक के मुख्य आतिथ्य एवं श्याम कुमार गुप्ता संस्थापक, अध्यक्ष राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन एवं डायरेक्टर आई सी न्यूज एवं रायगढ़ माटी तथा परमजीत सिंह भाठिया प्रदेश पदाधिकारी नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन, भूपेश पंडा शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिडमिडा के विशिष्ठ आतिथ्य तथा पूर्णचंद उरांव सरपंच ग्राम पंचायत मिडमिडा के कार्यक्रम अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ एस के एक्का द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती एवं रासेयो के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानन्द जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात राज्यकीय गीत एवं रासेयो सद्भावना गीत का गायन किया गया। अतिथियों का स्वागत रासेयो परम्परा अनुरूप बैच लगाकर एनएसएस क्लैप से किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना ने शिविर दौरान किए जाने वाले रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों कार्यों आधारित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बताया कि इस शिविर में 50 की संख्या में रासेयो के स्वयं सेवक छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे सरपंच पूर्ण चन्द उरांव ने शिविर के सफल आयोजन हेतु हर संभव सहायता करने की बात कही।
विशिष्ठ अतिथि श्री श्याम कुमार गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम वाउ में वो सारे गुण डाल सकते हैं जो हम अपने महापुरुषों में देखते हमारे समाज देश के लिए कुछ कर गुजरने की इरादा रखते हो उन्होंने आगे कहा की सबसे पहले आप राष्ट्रीय सेवा योजना को समझने का प्रयास करें आपको बुलंदियां देगा।रासेयो बहुत बड़ा मंच है चरित्र निर्माण करने का जिसमें हम राष्ट्रीय स्तर पर डायमंड की तरह चमका सकते हैं। उन्होंने नशा के दुष्परिणाम के बारे में उदाहरण देकर शिविरार्थियों को जागरुक किया। विशेष शिविर के मुख्य अतिथि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार एक्का ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सात दिवसीय विशेष शिविर विविध रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों का एक प्रयोगशाला है। निसंदेह हम खुले आसमान के नीचे दैनिक दिनचर्या का पालन करते हुए समाज के लिए निस्वार्थ भावना का परिचय देते हैं। विविध कार्यों से आपका सर्वांगीण विकास संभव होता है।सचमुच यह विश्व के युवा विद्यार्थियों का सबसे बड़ा संगठन है।आप सबका अपने आप में गर्वऔर फक्र होना चाहिए कि आप सभी रासेयो के स्वयं सेवक है।उन्होंने कहा कि रासेयो से उत्कृष्ट विद्यार्थी यहां से निकलें हैं मिडमिडा को एनएस एस का गांव कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। राष्ट्रीय सेवा योजना भविष्य गढऩे और निर्माण करने का कारखाना है।उन्होंने सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल होने के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर बीडी सी अनिल गुप्ता, शासकीय माध्यमिक विद्यालय मिडमिडा संकुल के समन्वयक प्रहलाद पटेल,शासकीय प्राथमिक शाला मिडमिडा के एच एम विजेंद्र चौहान,शिक्षक विनय चौहान,धनेश्वर सिदार ग्राम मिडमिडा के समस्त ग्रामवासी जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के समस्त स्टॉफ वृंद एवं 50 की संख्या में रासेयो शिविरार्थियों की उपस्थिति रही।मंच संचालन एवं आभार व्यक्त जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने किया।