रायगढ़. वृद्धा पेंशन लेने बैंक जा रही एक महिला मालगाड़ी के चपेट में आ गई, जिससे मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर-25 पहाड़ मंदिर के पास कौहाकुंडा निवासी धनमती भट्ट पति प्यारेलाल भट्ट (70 वर्ष) सोमवार को सुबह करीब 10 बजे अपनी बहू को बताई कि वह पेंशन लेने बैंक जा रही है। ऐसे में वृद्ध महिला कोतरलिया-रायगढ़ रेलवे लाईन पकड़ कर आ रही थी। इस बीच किमी नंबर 582/32 के पास पहुंची तो मालगाड़ी आ गई, जिसे उसको सुनाई नहीं देने के कारण ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसे गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दिया, जिससे पुलिस उसे अज्ञात मानकर जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया, और उसकी पतासाजी शुरू करते हुए क्षेत्र के पार्षद को सूचना दिया, जिससे पता चला कि मृतिका कौहाकुंडा की है। जिससे उसके परिजनों को सूचना दिया गया। ऐसे में मंगलवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।