बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में मंगलवार को हुए नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए। जबकि 14 जवान घायल हुए। घायलों को चॉपर से पहले जगदलपुर लाया गया। यहां से उन्हें रायपुर ले जाया जा रहा है। टेकलगुड़ेम में ही साल 2021 में हुए नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे। मंगलवार को जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में कोबरा-एसटीएफ-डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस कैंप ओपनिंग के दिन अटैक टेकलगुड़ेम पुलिस कैंप का मंगलवार को ही ओपनिंग था और इसी दिन सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया।
नक्सली हमले में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर शहीद
एक जवान घायल, छत्तीसगढ़ के सुकमा में सर्चिंग पर निकले थे, 4 दिनों में यह चौथा अटैक छत्तीसगढ़ के सुकमा में रविवार सुबह नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के स्ढ्ढ शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान घायल है। मामला जगरगुंडा थाना क्षेत्र का है। चार दिन में जवानों पर ये तीसरा नक्सली हमला है, जिसमें जवान की शहादत हुई है।
नक्सलियों ने 2 यात्री बसों में लगाई आग
बीजापुर-उसूर रोड काफी देर तक बाधित रहा, आवापल्ली से रायपुर जा रही थीं गाडिय़ां छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने उसूर ब्लॉक में 2 यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया। एक बस को आवापल्ली के नजदीक दुग्गईगुड़ा के पास फूंका है तो दूसरी बस को तिमापुर के पास जला दिया है। नक्सलियों की इस वारदात के बाद उसूर-बीजापुर सडक़ बाधित हो गया था। हालांकि देर रात मौके पर पहुंचे जवानों ने मार्ग बहाल करवाया। मामला आवापल्ली थाना क्षेत्र का है।
3 साल पहले 23 जवान हुए थे शहीद
बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में ही 2021 में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 23 जवान शहीद हुए थे और 35 से ज्यादा घायल हुए थे। नक्सलियों ने अपने ञ्जसीह्रसी के दौरान वारदात को अंजाम दिया था। 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ेम में हुई मुठभेड़ में 350 से 400 नक्सली शामिल थे। इनमें माओवादियों के बड़े कैडर्स के लीडर भी मौजूद थे। जवानों पर भारी मात्रा में बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दागा गया था। नक्सली डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन के जवानों से हथियार भी लूट कर ले गए थे। कोबरा के एक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास का अपहरण भी किया गया था।
शहीद जवानों के नाम
देवन सी, आरक्षक, 201
कोबरा पवन कुमार, आरक्षक 201
कोबरा आर. लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ
घायल जवानों के नाम
ओमप्रकाश- कोबरा बटालियन सी-201
हरेंद्र सिंह- कोबरा बटालियन सी-201
खड़ेकर रामदास- कोबरा बटालियन सी-201
गोपीनाथ बासू भातरी- कोबरा बटालियन सी-201
टी मधुकुमार – कोबरा बटालियन बी-201
मलकीत सिंह- कोबरा बटालियन बी-201
सिपाही लांबा- कोबरा बटालियन बी-150
राजेश पंचाल- कोबरा बटालियन सी-201
मनोज नाथ- कोबरा बटालियन सी-201
मो. इरफान- कोबरा बटालियन सी-201
ई. वंकेश- कोबरा बटालियन सी-201
विकास कुमार- कोबरा बटालियन सी-201
अविनाश शर्मा- कोबरा बटालियन बी-201