रायगढ़। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अंजोरीपाली में रविवार की शाम बेखौफ होकर सडक़ किनारे महफिल सजा कर जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 26 हजार रूपये एवं ताशपत्ती जब्त करते हुए जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम थाना खरसिया और चौकी खरसिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम अंजोरीपाली नहरपार मेन रोड किनारे जुआ की सूचना पर रेड कार्यवाही कर 5 जुआरियों को पकड़ा गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नहरपार मेन रोड पर आसपास गांव के लोग इक_े होकर काट पत्ती नामक जुआ खेलते हैं, आज शाम भी कुछ लोगों को जुआ खेलते देखा गया है।
एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर थाना खरसिया और चौकी खरसिया की संयुक्त टीम बनाकर जुआ रेड कार्यवाही किया गया। जहां दो जुआ फड से पुलिस ने गंगाधर राठौर, राजेश्वर उर्फ राजेश राठौर, कन्हैया राठौर, सुरेश टंडन, अच्छे दास महंत को जुआ खेलते पकड़ा जिनके पास और जुआ फाड़ से 26,000 रुपए नगद और दो ताश की गड्डी और प्लास्टिक बोरी (बिछौना) जप्त कर आरोपियों पर चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के तहत कार्यवाही किया गया है।
अंजोरीपाली में जुआ फड पर पुलिस की दबिश
26 हजार नकद के साथ 5 जुआरी सपड़ाए
