रायगढ़। मरीन ड्राइव एवं सर्किट हाउस स्थित चौक पर टीन शेड के स्ट्रक्चर डालकर अतिक्रमण पर आज कार्यवाही की गई। दोनों जगह के टीन शेड के स्ट्रक्चर को जेसीबी से हटाया गया।
निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से मरीन ड्राइव एवं सर्किट हाउस स्थित चौक पर अतिक्रमण कर टीन का शेड अथवा दुकान बनाने की शिकायत मिली थी। इसपर कमिश्नर से सुनील कुमार चंद्रवंशी ने निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ता को उक्त अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सोमवार की दोपहर अतिक्रमण निवारण दस्ता की टीम द्वारा जेसीबी ले जाकर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जेसीबी द्वारा उक्त टीन शेड को उखड़ा गया एवं अंदर बनाए गए बेस निर्माण को समतल किया गया। इस दौरान अतिक्रमण निवारण दस्ता के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।