रायगढ़। एक ही बाइक में सवार होकर तीन युवक चंद्रहासिनी माता के दर्शन कर लौट रहे थे, इस दौरान इनकी बाइक की गति काफी तेज होने के कारण सामने जा रही एक हाइवा में पिछे से टकरा गए, जिससे जीजा-साला की मौत हो गई तो वहीं एक अन्य रिश्तेदार की स्थिति गंभीर है, जिसका उपचार ओडिशा के बुर्ला में चल रहा है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रिसोड़ा निवासी दिनेश यादव पिता विराट यादव (35 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। साथ ही उसकी शादी पुसौर के ग्राम सिहा में हुआ है। ऐसे में 25 जनवरी को दिनेश यादव अपने ससुराल सिहा आया था। जिससे 26 जनवरी को दिनेश अपने शाला गोवर्धन यादव पिता धनेश्वर यादव (26 वर्ष) और गोबर्धन का मौसा ओडिशा के बरधारा निवासी के साथ तीनों एक ही बाइक में चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी माता के दर्शन करने के लिए गए थे। इस दौरान वहां पूरे दिन घूमने के बाद तीनों बाइक से अपने घर सिहा लौट रहे थे। इस दौरान बाइक को गोबर्धन चला रहा था और दोनों युवक पिछे बैठे थे। ऐसे में इनकी बाइक की गति काफी तेज थी, जिससे युवक अभी चंद्रपुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग के बरपाली गांव के पास पहुंचे थे कि इनके सामने हाईवा क्रमांक सीजी-13-एल3001 के जा रही थी। इस दौरान हाइवा चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो गोबर्धन बाइक से नियंत्रण खो दिया, जिससे इनकी बाइक हाइव के पिछे घुस गई, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल घटना की सूचना पुसौर पुलिस को दिया, जिससे कुछ ही देर में डायल 112 वाहन पहुंची तो पता चला कि बाइक चालक गोबर्धन के गर्दन में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई थी, साथ ही दिनेश यादव व उसका मौसा गंभीर थे, जिससे मृतक गोबर्धन को पुसौर अस्पताल भेजा गया और दिनेश व उसके मौसा को रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही दिनेश यादव को भी मृत घोषित कर दिया। साथ ही गोबर्धन यादव को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया, जिससे उसका उपचार ओडिशा के बुरला अस्पताल में चल रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि गंभीर चोट लगने के कारण उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
तेज गति के कारण गई जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 26 जनवरी होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा सडक़ों में ट्रैफिक काफी कम थी, जिसके चलते हाईवा चालक भी तेज गति से जा रहा था और बाइक की भी गति काफी तेज थी, ऐसे में जब हाइवा चालक ने ब्रेक लगाया तो बाइक चालक गोबर्धन बाइक से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते इनकी बाइक हाईवा में जाकर घुस गई, इस हादसे में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं परिजनों ने बताया कि जीजा-साला दोनों मकान पोताई का काम करते थे, जिससे इनका परिवार चलता था, ऐसे में अब इनकी मौत होने के बाद परिवार के सामने भी बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।
चलती हाइवा में पिछे से टकराया बाइक चालक, जीजा-साला की मौत
तीसरे की बुर्ला अस्पताल में चल रहा उपचार
