रायगढ़। शनिवार की सुबह कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने वार्ड क्रमांक 48 मालीडीपा और वार्ड क्रमांक 24 आई टी आई क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सडक़ किनारे सब्जी मार्केट लगाने वालों को पौनी पसारी में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वार्ड के लोगों ने नियमित तौर पर कचरा लेने रिक्शा नहीं आने की शिकायत की। इस पर एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर को तुरंत वार्ड में रिक्शा भेजने और वार्ड में सभी घरों तक डोर टू डोर कलेक्शन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वार्ड में कई जगह डंपिंग पॉइंट मिला, जिसपर तत्काल कार्यवाही करने और कचरा को उठवाकर डंपिंग पॉइंट खत्म करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसी तरह आई टी आई क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और वहां जिनको भी दुकान एलॉट हुआ है, उन्हें अपने अपने दुकान में शिफ्ट होकर व्यवसाय करने की बात कही गई। इधर मुख्य मार्ग पर सब्जी दुकान लगाने वालों को पौनी पसारी में शिफ्ट होने की समझाइश दी गई। इस दौरान अतिक्रमण निवारण दस्ता को मुख्य सडक़ सब्जी मार्केट में मुनादी करने उसके बाद कार्यवाही करते हुए उन्हें पौनी पसारी पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान चक्रधर नगर स्कूल का भी जायजा लिया गया। इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने स्कूल के विद्यार्थियों से चर्चा की और उन्हें स्वच्छता के लिए श्रमदान करने की बात कही। निरीक्षण के दौरान उप अभियंता राजेश पांडा, प्रभारी ए एच ओ रमेश तांती, सफाई दरोगा श्री संजय यादव, वार्ड सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे।