रायगढ़। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में समस्याओं का निराकरण होने सहित शिकायत पर कार्रवाई होने की उम्मीद बढ़ गई है। नई सरकार बनने के बाद ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में अपनी समस्या और शिकायत का समाधान पाने लगातार पहुंच रहे हैं। आज मंगलवार को खरसिया विकासखंड के ग्राम पंचायत रतन महका में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार करने और सरकारी जमीन को सरपंच के द्वारा पैसा लेकर कब्जा कराने की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे थे। इसके अलावा पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की फरियाद लेकर ग्राम पंचायत बुनगा और नगरनिगम के वार्ड क्रमांक 42 अमलीभौना के रहवासी कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे थे।
दरअसल प्रदेश में भाजपा की नई सरकार आने के बाद लोगों को अपनी हर समस्या का तत्काल निदान होने की आस बढ़ गई है। बताया जाता है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसी उम्मीद से मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में आवेदन सौंप रहे हैं। आज मंगलवार को खरसिया विकासखंड के ग्राम पंचायत रतन महका का दिलीप कुमार राठौर करीब 10 महीने खरसिया एसडीएम से की गई शिकायती आवेदन को लेकर पहुंचा था। बताया जाता है कि खरसिया विकासखंड के वृहद राजस्व शिविर में ग्राम पंचायत रतन महका में बड़े पैमाने पर किए गए भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता होने की शिकायत की थी। शिकायत पत्र में उल्लेख किया गया था कि ग्राम पंचायत रतन महका में सरपंच द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को न देकर अपात्र को लाभ पहुंचाया जा रहा है। साथ ही शासकीय राशि का बंदरबांट किया जा रहा है । शिकायत पत्र में कहा गया कि मुक्तिधाम में चूना पोताई कर दो लाख रुपए हड़प लिया गया। इसी तरह भटवारी तालाब में पुरुष शौचालय और महिला शौचालय का निर्माण कराया गया। जिसमें एक शौचालय निर्माण का खर्च दो लाख रुपए बता कर चार लाख हजम कर लिया गया। इसके अलावा भटवारी तालाब सौंदर्यीकरण कार्य में दो तीन दिन, दो- तीन मजदूरों से काम करा पूरी राशि का गबन कर लिया गया। इसी तरह निजी व्यक्ति के खेत और घर की जमीन पर सरकारी बोर का खनन करा कर उन्हें लाभ पहुंचाया गया। साथ ही गांव के सरकारी बोर मरम्मत के नाम पर फर्जी बिल लगा कर राशि का गबन किया गया। ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाया गया है जिसकी वास्तविक कीमत 1500 रूपए प्रति नग बताई जाती है, लेकिन 3500 रूपए की दर का बिल वाउचर प्रस्तुत कर अनियमितता किया गया। मनबोध राठौर के घर के सामने सरकारी जमीन पर पानी टंकी को तोड़ कर उससे रकम लेकर उसको सरकारी जमीन पर कब्जा करा दिया गया। इसके अलावा गौठान निर्माण कार्य में भी घपला किया गया। मनरेगा के कार्य में भी बड़े पैमाने पर गोलमाल किया गया। इसके साथ ही स्कूल भवन निर्माण, नाली निर्माण और सडक़ निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई । जिसकी शिकायत पर अब तक कोई सार्थक कार्रवाई नहीं हुई। जिससे कलेक्टर के जनदर्शन कार्यक्रम में दोबारा शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण ने इस मामले की जांच करा आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।
पीएम आवास प्लस में नाम जोडऩे लगाई अर्जी
कलेक्टर के जनदर्शन में पुसौर ब्लाक के ग्राम पंचायत के बुनगा के अनेक लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जिसकी अर्जी लेकर निरंजन प्रसाद साव कलेक्टर जनदर्शन दर्शन में पहुंचा था। बताया जाता है कि करीब 59 लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में छूट गया है। जबकि वास्तविक रूप से इन लोगों के पास पक्के मकान नहीं है। निरंजन प्रसाद साव का कहना है कि सभी लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कलेक्टर जनदर्शन में देने आया है। उसका कहना है कि मेरा भी सूची में नाम शामिल नहीं है।
पीएम आवास आवंटित करने लगाई गुहार
रायगढ़ नगरनिगम के वार्ड क्रमांक 42 अमलीभौना के रहवासी कलेक्टर के जनदर्शन में पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास आबंटित करने की मांग लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे। अमलीभौना के रहवासियों का कहना था कि वे लोग रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं। उनके पास कच्चा झोपड़ीनुमा मकान है। सभी भूमिहीन गरीब है। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार में। उनके नाम से मजदूर कार्ड भी है। फरियाद करने आईं महिलाओं ने कलेक्टर के नाम लिखे आवेदन में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास आबंटित करने की गुहार लगाई है।
खरसिया के रतन महका पंचायत में बड़े पैमाने पर अनियमितता!
दस महीने शिविर में की गई थी शिकायत, कार्रवाई नहीं पर कलेक्टर जनदर्शन में फरियाद। , पीएम आवास के लिए पहुंचे थे अमलीभौना और बुनगा के लोग
