रायपुर। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को रायपुर पहुंचे। 23 से 27 जनवरी तक शहर के गुढिय़ारी इलाके में हनुमंत कथा का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर एयरपोर्ट पर धीरेंद्र शास्त्री का उनके भक्तों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर जय-जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भारत में राम राज्य का सूर्योदय हुआ है। एक नई ऊर्जा आई है, भारत के लोग अखंडता की ओर एकता की ओर बढ़ रहे हैं। त्रेतायुग प्रारंभ किया है अब द्वापर युग की तैयारी है। अब बागेश्वर व्यास पीठ हनुमान जी की कृपा से छत्तीसगढ़ में समूचे क्षेत्र में जो कनवर्जन (धर्मांतरण) हो रहा है उसे रोका जाएगा।
पिछले दौरे को किया याद
एक साल पहले भी धीरेंद्र शास्त्री रायपुर आए थे। यहां से उन्हें काफी प्रसिद्धी मिली थी। उस दिन को याद करते हुए उन्होंने कहा- पिछले साल इसी दिन मैंने कहा था भारत के लोगों से कि तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा। साल बदला छत्तीसगढ़ का हाल बदला। हम अब छत्तीसगढ़ में बहुतायत में घर वापसी करवाएंगे। धीरेंद्र कृष्ण ने आगे कहा- राजिम में महाकुंभ होने जा रहा है। पूरा छत्तीसगढ़ इसमें आएगा। ये हमारा ननिहाल है यहां हमारे मामा रहते हैं। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण नहीं चलेगा यहां राम ही कण कण हो गए हैं। भारत में राम राज्य आ चुका है।
1 हजार लोगों के घर वापसी की तैयारी
कार्यक्रम से जुड़े भाजपा नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने कहा कि भटके हुए अपने लोग किसी कारणवश धर्म परिवर्तन किए हैं षड्यंत्रकारी शक्तियों ने उन्हें अपने धर्म में परिवर्तन किया है। वो अब सनातनी पूजा पद्धति से जुडऩा चाहते हैं ऐसे लोगों को पैर धोकर सम्मान देकर घर वापसी कराएंगे। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम 251 परिवार जिसमें 1 हजार लोग हैं सभी को गंगाजल से पैर धोकर सनातन से जोड़ेंगे। जब तक मैं सांस ले रहा हूं मेरा यह प्रयास रहेगा जब तक मैं जीवित हूं यह अभियान चलाता रहूंगा।
23 से 27 जनवरी तक आयोजन
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज बागेश्वर धाम सरकार का कार्यक्रम रायपुर के विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा में हो रहा है। पहले दिन भजनों के मध्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि- ‘दिल पर प्रेम छाया छत्तीसगढ़ के पागलों देखो राम राज फिर से आया।’ सत्यम शिवम् सुंदरम्…कान्हा बोल… राधा बोल… । आई बहार हंसते-हंसते, आया राघव सरकार हंसते-हंसते… का गायन करने के साथ उन्होंने लाखों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं से भजन गाने को कहा। साधु मंडल नृत्य करते हुए झूम उठा। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी बसंत अग्रवाल और मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि गुरुवार 25 जनवरी को सुबह 11 बजे से कथा पंडाल में एक दिवसीय दिव्य दरबार लगाया जाएगा। इसमें सभी दैहिक, दैविक, भौतिक आदि सभी समस्याओं का समाधान बागेश्वर धाम सरकार की कृपा से किया जाएगा।