रायगढ़। खरसिया के चंदन तालाब के पास निवासरत स्पेयर पार्टस के व्यापारी के सुने मकान पर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी सहित एक लाख रूपये से उपर के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। चोरों की पतासाजी के लिये डाग स्वायड को बुलवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया चौकी अंतर्गत चंदन तालाब के पास निवासरत स्पेयर पार्ट्स के व्यापारी अमन अग्रवाल बीती रात घर के पास ही आयोजित हो रहे भंडारे में शामिल होनें के लिये सपरिवार घर से निकले हुए थे। रात करीब 10 बजे भंडारे से लौटने के बाद उन्होंने पाया कि उनकी अनुपस्थिति में अज्ञात चोरों ने उनके सूने मकान में धावा बोलकर करीब 35 हजार रूपये नगद सहित एक लाख रूपये से उपर के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। पीडि़त व्यापारी के द्वारा पुलिस चौकी में सूचना दिये जाने के बाद जहां डाग स्वायड को बुलवाकर चोरों की पतासाजी की जा रही हैं वहीं पुलिस के नुमाइंदे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तस्दीक करने में लगे हैं। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर नही हो सकी थी।
स्पेयर पार्टस व्यापारी के सूने मकान में चोरों का धावा
नगदी सहित एक लाख से उपर के जेवरात पार
