रायगढ़. विगत सप्ताहभर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जिससे कभी हल्की धूप तो कभी हल्की बारिश भी हो रही है। ऐसे में मंगलवार को सुबह से ही आसमान में घना बादल के साथ तेज हवा के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। जिसके चलते पूरे दिन लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज करते नजर आए।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों नमीयुक्त हवा का आगमन हो रहा है, जिसके चलते आसमान में कभी बादल तो कभी हल्की धूप निकल रही है। ऐसे में बादलों के बीच मंगलवार को सुबह से ही जिले का मिजाज बदला है। जिसके चलते जहां सारंगढ़ जिले में सुबह से ही झड़ी लगी हुई है तो वहीं रायगढ़ जिले में दिनभर घने बादलों के साथ ठंडी हवाएं चलती रही है, जिसके चलते दोनों जिले में ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि शहर क्षेत्रों में ठंड का असर कुछ कम है ,लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में खुला जगह होने के कारण पूरे दिन ठिठुरन रहा, जिसके चलते ग्रामीण खेतों में काम करने से परहेज करते नजर आए, साथ ही पूरे दिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग घरों में अलाव का सहारा लेते नजर आए। साथ ही घने बादल व ठंडी हवा के चलते शाम के समय न्यनतम तापमान 16 डिग्री पहुंचा था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रात होते तक और गिरावट आ सकती है। साथ ही बादल व ठंड होने के कारण इन दिनों खेती किसानी का काम लगभग पूरी तरह से बंद है। साथ ही जो किसान मुंगफली व अन्य फसल की बुआई कर दिए हैं, उनको अब चिंता सताने लगी है कि मिट्टी गिली होने के कारण कहीं बीज सड़ न जाए, जिससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट आने की संभावना है। साथ ही, उत्तरी नमी के कारण प्रदेश में और बादल छाए रहेंगे। एक चक्रवाती परिसंचरण तेलंगाना में संमुद्र तल से 9 किमी ऊंचाई पर स्थित है, जिससे बादलों का विस्तार हो रहा है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर बनी रहेगी और मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है। आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। जिससे जांजगीर, रायगढ़, सारंगढ़, जशपुर क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर से अच्छी-खासी ठंड बढऩे की बात कही जा रही है।
गौरतलब हो कि तापमान में गिरावट के साथ रायगढ़ शहर में आज सुबह से ही बादल छाया हुआ है और शाम को हल्की बारिश हुई है, लेकिन जिले की कुछ गांव में अच्छी बारिश हुई है। इसके साथ ही सारंगढ़ में सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों की मानें तो मंगलवार सुबह से देर शाम तक वहां बारिश बंद नहीं हुई, जिससे पूरे दिन झड़ी लगी हुई थी, जिसके चलते पूरे दिन लोग घरों में ही दूबके रहे। साथ ही बारिश के साथ हवा चलने के कारण ठंड भी काफी बढ़ गया है। जिससे लोग पूरे दिन अलाव का सहारा लेते नजर आए।
शहर के चौक-चौराहों पर जले अलाव
उल्लेखनीय है कि विगत सप्ताहभर से मौसम में बदलाव होने के कारण वैसे तो सार्वजनिक जगहों पर रात के समय अलाव जल रहे थे, लेकिन मंगलवार हल्की बारिश होने के बाद शहर के लगभग सभी चौक-चौराहों पर लोग अलाव जलाए हुए हैं। इस संबंध में लोगों का कहना था कि मौसम को देखते हुए नगर निगम द्वारा जलाऊ लकडिय़ों की व्यवस्था करानी चाहिए, ताकि लोग ठंड से बच सके।