रायगढ़। जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय दीपक बैज जी के आगमन पर उत्साही कांग्रेसजनों ने गर्मजोशी के साथ ढोल नगाड़े बजाकर आतिशी भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार बने 2 माह हो गए लेकिन उन्होंने कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जिससे प्रदेश की जनता द्वारा उसे सराहा जा सके जिसकी सुधि वजह यही है कि विष्णुदेव की सरकार केंद्र के रिमोट से चल रही है वही भुपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी कांग्रेस सरकार ने इतने जनकल्याणकारी कार्य किए उसके बावजूद भी हमे पराजय का सामना करना पड़ा लेकिन हम हताश नहीं है क्योंकि जनादेश का हम सम्मान करते है और झूठ की बुनियाद पर भाजपा चुनाव जीतने में सफल हुई है लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में जीत कांग्रेस की ही होगी जिसके लिए हमें एकजुट होकर तैयारी करनी होगी। उन्हीने बताता हमारे शासन में हमारे कार्यों को मॉडल के रूप में पूरे देश के अन्य राज्यों में भी सराहा गया जसमें गोठांन मोहल्ला क्लीनिक व सबसे बड़ा अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा निशुल्क आत्मानंद स्कूल द्वारा लागू किया गया । उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भाजपा शासित में बाधित की जा रही है इस बारे में आरोप लगाते हुए दीपक बैज ने आगे कहा आज मोदी सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाना चाहती है। वह नहीं चाहती है कि देश की जनता की महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं के खिलाफ लोग एकजुट हो इसीलिये राहुल गांधी की यात्रा में बाधा पैदा करने के लिये षडय़ंत्र रचा जा रहा है। मोदी सरकार कुछ भी कर ले लेकिन भारत के लोगों की आवाज न दबेगी, न रूकेगी।