रायगढ़। जहां पूरा देश ऐतिहासिक पलो की आज साक्षी बना श्री रामचंद्र जी 500 वर्षों के वनवास के बाद अपने घर अयोध्या में भव्य धूमधाम से विराजमान हो गए इस ऐतिहासिक पल को पूरा देश अपित पूरा विश्व पलकें बिछाए का देख कर रहा था।
इसी कड़ी में भारत के हर मंदिरों में साफ सफाई और पूजा पाठ किया जा रहा है और तरह-तरह के आयोजन किया जा रहे हैं इसी तत्वाधान में रायगढ़ जिले के पंडित चिरंजीवी दास नगर में कुछ ऐसे खास देखने को मिला जहां मातृशक्ति ने श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के उपलक्ष में तरह-तरह के आयोजन किया है सुबह पूजा, भंडारा, और फिर सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है जिसमें महिलाओं के द्वारा केसरिया रंग का पहनावा में शामिल किया था पंडित चिरंजीवी दास नगर राम भक्ति में पूरी तरह से डूबा हुआ था वहीं दूसरी तरफ भक्ति गाने भी चल रहे थे और राम भक्ति गाने में झूमते हुए नजर आ रहे थे।