खरसिया। आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है जिसका उत्साह पूरे देश में देखने को मिला। सदियों की प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्रीराम अपने बाल स्वरूप में भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके है।
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर के विद्वानों और शीर्ष ज्योतिषियों से इसका शुभ मुहूर्त निकलवाया था। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अतिसूक्ष्म मुहूर्त जो कि दोपहर 12 बजकर 29 मिनट और 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक 84 सेकंड का था यह कार्यक्रम पौष माह के द्वादशी तिथि को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में की गई । खरसिया नगर हुआ राममय हर कोई अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मना रहा छोटे बच्चे से लेकर माताएं बहने युवा बड़े बुजुर्ग सब लोगों की खुशियाँ देखते ही बन रही थी चारों और भगवा झंडे तोरण द्वार गुब्बारों बैनर पोस्टर झिलमिल करती रंगीन झालरों से पूरा नगर पटा हुआ है। छोटे छोटे बच्चे भगवा वस्त्र पहने घूम रहे थे मानो पूरा नगर आज भगवामय हो गया हो।
पांच सदी के बाद घर, आए हैं अवधेश-कैलाश
सियाराम सखा मंडल के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा निकाली जिसमे हजारों की संख्या में लोग गाजे बाजे ढोल ताशे में नाचते जा रहे थे इनके ही नेतृत्व में गज बाजार हनुमान मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। पिछले 15 दिनों से भाजपा, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषर कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में जुटा हुआ था। खरसिया विधायक उमेश पटेल भी अपने साथियों के साथ राम जानकी मंदिर पहुंचे भगवान राम के दर्शन करने।
शोभा यात्रा का संजय अग्रवाल ने किया जोरदार स्वागत
नगर के सामाजिक धार्मिक कार्यो में अग्रणी रहने वाले संजय अग्रवाल दीपक मेडिकल के नेतृत्व में सुबह से ही स्टेशन रोड में भगवान राम की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कर भंडारा लगाया गया था और शाम को शोभा यात्रा में संजय दीपक मेडिकल, रतन अग्रवाल और स्टेशन रोड के निवासियों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया वही सोनल अग्रवाल ने भगवान राम की रंगोली बनाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया। श्री श्याम कुटुंब खरसिया के मुकेश मित्तल एवं सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत बाबा श्री श्याम के प्रसाद एवं शरबत आइसक्रीम मीठे नमकीन और भव्य आतिशबाजी से किया गया।
नगर के सभी देवालयों में आज विशेष पूजा आरती की गई भंडारा लगाया गया आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। चारों और भव्य आतिशबाजी हो रही थी सभी लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे थे नगर के सभी लोग एक जुट होकर अयोध्या में राम मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा का भागी बना । राम जानकी मंदिर में आज सुबह से लोग भगवान राम के दर्शन करने आ रहे थे श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के गिरधर गुप्ता के नेतृत्व में सुबह ही व्यबस्था संभाली हुई थी। रुक्मिणी पॉवर के द्वारा लगाए गए विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।