रायगढ़। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ द्वारा आज रायगढ़ में पंचायत सचिव संघ की कार्यकारणी का निर्वाचन हुआ। इस निर्वाचन की खासियत यह रही कि रायगढ़ जिले के समस्त सचिवों द्वारा एक मत से सर्व सम्मत चुनाव संपन्न हुआ।
रायगढ़ जिले के सातों ब्लॉको के निर्वाचित अध्यक्षों ने आपसी सलाह मशविरा कर सर्वसम्मति से लोकनाथ जेना को अपना अध्यक्ष चुन लिया । सचिव संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने के बाद लोकनाथ जेना भाव विह्वाल नजर आए। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि जिस प्रकार की एकता और सर्व सम्मति साथियों ने दिखाया है वह अभूतपूर्व है। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि सचिव के पद पर कार्यरत साथी 1995 से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं , पर अभी तक हमारा नियमितीकरण नहीं हुआ है। अत: हम पंचायत सचिव संघ की प्रदेश बॉडी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर एक होकर शासकीयकरण के लिए संघर्ष करेंगे । अध्यक्ष के चुनाव के बाद सर्वसम्मति से कार्यकारणी अध्यक्ष के लिए रोहणी नायक एवम उपाध्यक्ष के लिए गोपाल सिंह ठाकुर का नाम निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जनपद पंचायत सभा कक्ष में निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार साहू ने इन पदों पर इनके निर्वाचन की घोषणा की। उपस्थित सभी सचिवों ने सातों ब्लाक अध्यक्षों के निर्णय का सम्मान करते हुए अपनी सहमति दी और इस निर्णय की सराहना की। निर्वाचन अधिकारी ने अध्यक्ष पद पर लोकनाथ जेना, कार्यकारी अध्यक्ष पद पर रोहणी नायक, उपाध्यक्ष पद पर गोपाल सिंह ठाकुर के नाम की घोषणा करते हुए निर्वाचन पत्र देकर सभी का स्वागत किया।