रायगढ़। प्लांट में काम करने वाले ठेका कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत होने की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बंगाल के बेलेबाड़ा जिला अंतर्गत घोडेदंगा निवासी गोपाल प्रसाद पिता गुरुप्रसाद (21 वर्ष) विगत दो माह पहले ठेका में सिविल वर्क का काम करने के लिए रायगढ़ आया था, जिससे गेरवानी स्थिति एनआर इस्पात में काम कर रहा था, इस दौरान शनिवार को सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगडऩे लगी जिससे उसके सहयोगियों ने उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
संदिग्ध हालत में ठेकाकर्मी की मौत

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
