रायगढ़। दक्षिण पूर्व रेलवे के रायगढ़ रेलवे स्टेशन में जल्द ही यात्रियों को नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा और यहां बीते कई माह से रेल विभाग करोडो रूपये के काम शुरू कर चुका है और इसी कार्यो को देखने के लिये आज प्रदेश के वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी रेलवे स्टेशन पहुंचे और बिलासपुर जोन के डीआरएम सहित रेलवे के अन्य बड़े अधिकारियों के साथ रायगढ रेलवे स्टेशन तथा आसपास की रेल लाइन का निरीक्षण किया। इतना ही नही उन्होंने खुद डीआरएम के साथ उनके विशेष सेलून में बैठकर किरोड़ीमल नगर तक चल रहे कार्यो को भी देखा।
मुंबई हावडा मार्ग पर स्थित रायगढ़ रेलवे स्टेशन जल्द ही नया रूप लेगा चूंकि यहां केन्द्रीय रेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर करोडो के कार्य शुरू हो चुके हैं इन्हीं कार्यो को देखने के लिये आज प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के साथ-साथ बिलासपुर जोन के डीआरएम सहित अन्य बड़े अधिकारी भी साथ थे। निरीक्षण के बाद ओपी चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की मेहनत से पूरे देश के रेलवे सेक्टर में बहुत बड़ी क्रांति हो रही है। रायगढ़ में भी उसका अधिकतम लाभ मिल सके उसके लिये डीआरएम और उनकी पूरी टीम का आज रायगढ़ आगमन हुआ है। रायगढ़ रेलवे का जीर्णोद्धार के अलावा और अनेक समाधान, कौन-कौन सी लाइन चल रही है, उन लाइन की गति को कैसे तेज की जाये, आगे भविष्य में यहां से अधिक टेऊने कैसे संचालित की जा सके। इन सभी विषयों पर विस्तार से अध्ययन कर रहे हैं और उसका डीप स्टडी करने के लिये भविष्य की योजनाओं को एक नये वीजन नये रोड मैप के साथ आगे बढ़ाने के लिये रेलवे की टीम आई है।
अभी कई काम बाकी, जल्द माडल स्टेशन बनेगा रायगढ़
रेलवे स्टेशन के पीछे तरफ टिकट काउंटर और गेट खोलने के संबंध में वित्ती मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने कहा कि पीछे गेट खोलना, टिकट काउंटर खोलना, यहां जितनी लाइने चल रही है, कई निर्माणाधीन है उसे पूरा करना, रायगढ़ रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक मॉडल स्वरूप देकर यात्रियों को हर सुविधा पहुंचाना। इसके अलावा अन्य कई विकल्प पर काम हो रहा है।
कांगे्रस ने 60 साल में अघोसंरचना विकास का कोई कार्य नही किया
कांगे्रसियों के द्वारा टेऊनों के लेटलतीफा को लेकर उठाये जा रहे सवाल पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि 60 साल में अघोसंरचना विकास के लिये कोई कार्य नही किया। आज चौथी लाइन बन रही है, नये-नये रेलवे स्टेशनों का निर्माण हो रहा है। जब हम इलाज कराते हैं तब हमे थोड़े समय के लिये दर्द होता है। तो हमारे भविष्य के सुविधाओं के विस्तार के लिये मै इस कष्ट को सभी को सहने की अपील करता हूं, और जो भी थोडा बहुत लेट हो रही है उसे बहुत जल्द ठीक कर लिया जाएगा विभाग के अधिकारियों ने ऐसा आश्वासन दिया है।
रायगढ़ जल्द बनेगा रेलवे जक्शन- डीआरएम
रायगढ़ रेलवे स्टेशन में प्रदेश के वित्त मंत्री के साथ निरीक्षण कर रहे बिलासपुर जोन के डीआरएम विकास पाण्डेय ने भी जल्द ही रेल लाइन के विस्तार के साथ-साथ स्टेशनों के आधुनिकरण पर बल देते हुए कहा कि आने वाले समय में न केवल टेऊनों की रफ्तार बढेगी बल्कि मुंबई हावडा मार्ग में चलने वाली और भी कई नई ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। बातचीत के दौरान डीआरएम ने यह भी कहा कि ट्रेनों की लेट लतीफी एवं उनके कैंसिल होनें के पीछे रेल लाईन के सुधार व कुछ जगह नये अत्याधुनिक यंत्र लगाने के काम के चलते ये परेशानी आ रही थी और जल्द ही इसे दूर कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर फोर लेन की सुविधा जल्द शुरू हो रही है जो अपने आप में सबसे बडा विस्तार है। आने वाले समय में रायगढ़ स्टेशन जक्शन भी बनने के सवाल पर उन्होंने सहमति देते हुए बताया कि रायगढ़ जल्द ही जक्शन के रूप में जाना जायेगा।
यह कार्य है प्राथमिकता में
इस दौरान डीआरएम प्रवीण पांडेय ने बताया कि निर्माण कार्य के तहत सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुए रोड को चौड़ा कर सुगम मार्ग बनाना, एयर पोर्ट की तर्ज पर स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च बनेगा, व्यवस्थित प्रवेश व निकासी द्वार बनाना, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया तैयार करना। गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण करना, दीवारों पर स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, बेहतर तरीके से होगी प्रकाश की व्यवस्था, डिजाइनर साइनेजेस, चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण, प्लेटफार्म का फ्लोरिंग, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण, प्लेटफार्म में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण, प्रतीक्षालय का नवीनीकरण होगा। महिलाओं, वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
नए टिकट काउंटर के लिए किया निरीक्षण
उल्लेखनीय है कि ओपी चौधरी रेलवे अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन के पीछे टिकट काउंटर और गेट खोलने के संबंध चर्चा करते हुए निरीक्षण किया और कहा कि अगर पीछे की ओर गेट खुलता और टिकट काउंटर चालू हो जाता है तो सामने की ओर होने वाली भीड़ कम हो जाएगी। जिससे सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन आने जाने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
निर्माण पूरा होते ही ट्रेनों की बढ़ेेगी रफ्तार
निरीक्षण के दौरान डीआरएम प्रवीण पांडेय ने कहा कि रेलवे लाइन निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद मुंबई-हाबड़ा मार्ग में चार लाईन चालू हो जाएगी। जिससे आने वाले समय में न केवल टे्रनों की रफ्तार बढेगी बल्कि मुंबई हावडा मार्ग में नई ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को मिल सकती है। साथ ही अभी निर्माण कार्य के चलते ही ट्रेनों की लेट लतीफी व ट्रेने रद्द हो रही है। साथ ही कुछ जगहों पर नए यंत्र भी लगाए जा रहे हैं, जिसके चलते दिक्कतें आ रही है जो बहुत जल्द पूरा हो जाएगी।
मंत्री ओपी ने नागरिक सहकारी बैंक के कैलेंडर का किया विमोचन
रायगढ़। जिले का एकमात्र शहरी सहकारी बैंक , नागरिक सहकारी बैंक , रायगढ़ अध्यक्ष संतोष अग्रवाल के मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति के सोपान पर अग्रसर है। शहर के हृदय स्थल गांधी चौक पर स्थित यह बैंक पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से लोगों को अपनी सेवा दे रहा है।
आज दिनांक 19 जनवरी को बैंक ने अपना नया कैलेंडर लॉन्च किया जिसका विमोचन रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एस डी एम गगन शर्मा, बैंक के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य मुक्तिनाथ प्रसाद बबुआ, सुरेंद्र पांडेय बैंक के प्रबंधक केशव पटेल, उप प्रबंधक मोहम्मद यूनुस , कैशियर हेमंत श्रीवास एवं अन्य बैंक कर्मचारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मंत्री ओपी चौधरी ने बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री चौधरी ने अपने अति व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर कैलेंडर का विमोचन किया , इसके लिए बैंक के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल और बैंक स्टॉफ ने मंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सुबह रायगढ़ में रेलवे के निरीक्षण, रात में मंत्री मंडल की बैठक में शरीक हुए वित्त मंत्री ओपी
प्रदेश स्तर पर ओपी की सक्रियता बनी जनचर्चा का विषय
रायगढ़। गुरुवार को राजधानी सडक़ मार्ग से लौटे वित्त मंत्री ओपी जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओ की बैठक में शरीक होने के बाद अपने गृह ग्राम बायंग रवाना हो गए। अल सुबह वे अपने केला बाड़ी में पहुंच कर मोर खेती भाग- 10 के तहत लाइव हुए। उसके बाद वे बिलासपुर विशेष सैलून से खरसिया में डी आर एम के साथ रायगढ़ आए इसके बाद वे रेलवे में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान स्कूली बच्चों से मिले इसके बाद स्टेशन में कुली से मुलाकात की वही आटो संघ ने अभी अपनी मांग से अवगत कराया। रेलवे स्टेशन का मुआयना करने के बाद वे विश्राम गृह रवाना हुए उसके बाद वहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में शरीक हुए वही स्थानीय मीडिया से मुलाकात कर कार्यकर्ताओ से मुलाकात भी की। दोपहर का भोजन ग्रहण करने के बाद सडक़ मार्ग से राजधानी के लिए रवाना हुए उसके बाद वहां मंत्री मंडल की बैठक में शरीक हुए। गृह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के बजट सत्र में शरीक हुए यह बैठक महानदी भवन, मंत्रालय में माननीय उप- मुख्यमंत्री विजय शर्मा की मौजूदगी में हुई। विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान साइंस सिटी, एस्ट्रो पार्क व केन्द्रीय प्रयोगशाला की स्थापना तथा पुलिस बल के आधुनिकीकरण, सुदृढ़ पुलिस थानों के निर्माण सहित प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जैसी विभिन्न विभागीय योजनाओं के बजट एवं अनुदान को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। ओपी की अति व्यस्तता जन चर्चा का विषय बनी हुई है। कार्य के अत्यधिक दबाव की वजह से दिन के 24 घंटे में वे केवल दो तीन घंटे आराम कर पा रहे है। प्रदेश के पहले बजट की तैयारियों के मद्देनजर वे आधा दर्जन विभागीय मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक में शामिल हो चुके। बजट पूर्व व्यापारिक संगठन से सुझाव लेने हेतु आयोजन में शरीक हो चुके। वित्त मंत्री ओपी चौधरी इसके पहले अपनी गाड़ी में ही युवाओं को मोटिवेट कर चुके। दिल्ली मैं आयोजित उन्नत भारत के आयोजन में शरीक होने वाले ओपी की अति सक्रियता ने आम जनता का दिल जीतने में सफलता पाई है।
स्टेशन के कुलियों की भी मांग सुनी
रेलवे निरीक्षण के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्टेशन मे कार्यरत कुलियो से मुलाकात की। कुलियों ने पहले उन्हे जीत की बधाई देते हुए कहा रायगढ़ वासियों के साथ साथ कुलियों को भी उनसे उम्मीदें है। वित्त मंत्री ओपी ने उनकी बधाई स्वीकार करते हुए कहा यह जीत जनता सहित आप सभी के भरोसे की जीत है। आम जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए ही उन्होंने कलेक्टर जैसी नौकरी का त्याग किया है। कुलियों ने अपनी मांग का ज्ञापन भी वित्त मंत्री को सौपते हुए कहा डबल इंजन की सरकार के प्रतिनिधि के रूप में वे भरोसे के साथ मंत्री को ज्ञापन दे रहे है। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।
बच्चों से मिलने का मोह नहीं छोड़ सके ओपी
बिलासपुर डीआरएम के साथ रेलवे का निरीक्षण कर रहे ओपी चौधरी जैसे ही सीढिय़ों से प्लेट फार्म नंबर दो से एक में उतरे किनारे स्कूली बच्चियों के समीप गए और उनका हालचाल जाना। स्कूली छात्राओं में वित्त मंत्री से हाथ मिलाने की होड़ भी मच गई। वित्त मंत्री ओपी ने बच्चियों से कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए अपना लक्ष्य तय करने कहा। स्कूली छात्राएं अपने मध्य ओपी को पाकर बेहद प्रसन्न नजर आई और उन्होंने वित्त मंत्री को कड़ी मेहनत करने का भरोसा दिलाया। सभी स्कूली बच्चियों ने वित्त मंत्री ओपी के साथ एक फोटो तस्वीर खिंचवाने का आग्रह किया जिसे ओपी ने हंसते हुए स्वीकार किया और तत्काल फोटो खिंचाई।