रायगढ़. किरोड़ीमल से रायगढ़ के बीच विगत कई माह से चौथी लाइन का काम चल रहा था, जिससे अब जेएसपीएल केबिन के लाइन कनेक्टीविटी कार्य किया जाना है, जिसके चलते रेलवे विभाग द्वारा 22 से 25 जनवरी तक रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू को रद्द किया गया है। इसके साथ ही गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू को आधे रास्ते में ही समाप्त की जाएगी, जिससे एक बार फिर से छोटे स्टेशन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए इन दिनों तेजी से काम किया जा रहा है। साथ ही लाइन का काम पूरा होने के साथ-साथ कनेक्टीवीटी का भी काम चल रहा है, ताकि जैसे ही काम पूर्ण हो तत्काल इसका लाभ यात्रियों को मिल सके। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-किरोडीमल स्टेशनों के बीच स्थित जेएसपीएल केबिन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चार दिनों तक चलेगा। जिसके चलते पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। ऐसे में अब एक बार फिर से छोटे स्टेशनों के यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। वहीं इस संबंध में यात्रियों की मानें तो बड़े स्टेशन के यात्री तो एक्सप्रेस ट्रेनों से सफर कर चले जाते हैं, लेकिन छोटे स्टेशन के यात्रियों के लिए पैसेंजर ट्रेन ही एक सुविधा है, जिससे इसके रद्द होने के बाद परेशानी काफी बढ़ जाती है।
ये ट्रेने रहेंगी रद्द
कैंसिल होने वाली ट्रेनों में बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 22 से 24 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसके साथ ही रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल 23 से 25 जनवरी तक रद्द रहेगी। इसके साथ ही रास्ते में समाप्त होने वाली ट्रेनों में 23 से 25 जनवरी तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी इसी तरह 23 से 25 जनवरी तक झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।