रायगढ़। विगत दो दिनों से आसमान में बादल छाए होने के कारण सुबह में कुहासा आ रहा है, हालांकि अभी न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आ रही है, लेकिन मौसम साफ होने के बाद ठंड बढऩे की संभावना जताई जा रही है। साथ ही अगले दो दिनों तक जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। जिसके चलते किसानों की समस्या बढऩे लगी है।
उल्लेखनीय है कि विगत दो दिनों से जिले में मौसम का बदला हुआ है, जिससे शुक्रवार को पूरे दिन आसमान पर बादल छाया रहा, जिसके चलते हल्की ठंड का अहसास पूरे दिन हुआ। वहीं शाम होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। जिससे देर रात तक ठंड और बढऩे की संभावना है। साथ ही हवा में बदलाव होने के कारण ट्रफ बनने के कारण हल्की बारिश भी होने की संभावना है। जिसके चलते शुक्रवार को लोग पूूरे दिन गर्म कपड़ों में नजर आए। ऐसे में मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले दो दिनों तक आसमान में बादल रहेंगे, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में दो-से तीन डिग्री ही गिरावट आने की संभावना है, साथ ही हवा में बदलाव के साथ ट्रफ बनता है तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी होगी, ऐसे में अभी कुछ दिनों तक सुबह के समय कुहासा रहने की बात कही जा रही है। साथ ही मौसम साफ होने पर अगर हवा की दिशा बदलता है तो पठार क्षेत्रों से ठंडी हवाओं के आगमन होने के कारण ठंड बनी रहेगी। जिसके चलते बागवानी फसलों पर पाला का भी असर हो सकता है। साथ ही शुक्रवार को शाम को शहर के चौक-चौराहों व बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास लोग अलाव का भी सहारा लेते नजर आए। इस दौरान लोगों का कहना था कि सफर के दौरान हवा लगने के कारण ठंड ज्यादा लग रही है। जिसके चलते अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसे में रात के समय सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा असर
गौरतलब हो कि गुरुवार को बारिश होने के बाद शुक्रवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाया रहा। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पूरे दिन घरों में दुबके रहे। साथ ही लोग खेतों में काम कर रहे थे, वो बीच-बीच में अलाव का सहारा लेते रहे। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि खुल्ला जगह होने के कारण ठंडी हवा चल रही थी, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड ज्यादा थी। वहीं शाम होते ही सभी लोग घरों में दुबक गए।