रायगढ़। शादी का झांसा देकर युवती से अनचार करने की शिकायत पर लैलूंगा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में लैलूंगा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी को एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि परमेश्वर यादव शादी का झांसा देकर विगत 6 माह से शारीरिक शोषण किया है। वहीं पीडि़ता ने पुलिस को बताई कि परमेश्वर यादव के भाई से उसकी दोस्ती थी, जिससे परमेश्वर का घर आना-जाना था करीब एक साल पहले परमेश्वर ने कहा कि वह उसे पसंद करता है, जिससे दोनों शादी कर लेते हैं। साथ ही पिछले साल फऱवरी माह में गांव के पास जंगल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया था, तब से लगातार मिलना-जुलना जारी था। इसी बीच परमेश्वर कमाने के लिए चेन्नई चला गया था पर परमेश्वर जब भी गांव आता तो मिलने बुलाता था। ऐसे में जनवरी माह में फिर से परमेश्वर चेन्नई से वापस गांव आया है। जिससे युतवी ने शादी के लिए बोली तो उसने इंकार कर दिया। जिससे युवती अपने परिजनों को बताई तो गांव में पंचायत हुआ और परमेश्वर को बुलाया गया तो उसने शादी से मना कर दिया, जिससे 16 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। तब से आरोपी फरार चल रहा था। ऐसे में मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी पत्थलगांव में है, जिससे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।
अनाचार का आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल

By
lochan Gupta
