रायगढ़। दो युवक बाइक से बाजार जा रहे थे, इस दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक में टक्कर हो गई, जिससे गंभीर चोट लगने के कारण एक युवक उपचार के दौरान मौत हो गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेढ़ापाली निवासी भूपेंद्र सोनी पिता उदयराम सोनी (20 वर्ष) का साथी कृपाराम यादव (बुटु) मंगलवार को उसके घर आया और बोला कि बाजार जाना है, मोटर खरीदने के लिए, जिससे कृपाराम के पैशन प्रो बाइक क्रमांक सीजी 11एजी-3482 को भूपेंद्र सोनी चला रहा था और कृपाराम पीछे बैठकर डभरा जाने लगे, इस दौरान दोपहर तीन बजे के आसपास तुलसीडीह तालाब के पास के मेन रोड में पहुंचे थे कि दूसरे गांव का एक युवक शराब के नशे में बाइक चलाते हुआ आया और इसके बाइक से टकरा गया, जिससे दोनों बाइक में सवार तीनों लोग सडक़ में गिर गए, इस दौरान दूसरे बाइक के चालक व कृपाराम को हल्की चोट आई थी, लेकिन बाइक चालक भूपेंद्र सोनी को गंभीर चोट आई, जिससे उसे डभरा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तत्काल उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, ऐसे में भूपेंद्र को शाम करीब 6 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां करीब 20 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई। बुधवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
दो बाइक में भिडंत, युवक की मौत
