रायगढ़ :-छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर की इकाई रायगढ़ के अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने जारी बयान में कहा कि सूबे के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी आगामी बजट हेतु समस्त व्यापारी संगठनों एवं इकाइयों से रूबरू होकर प्रभावी बजट के लिए सुझाव लेंगे इस संबंध में 17 जनवरी बुधवार अपरान्ह 12:00 बजे से रायपुर स्थित चैंबर भवन मुंबई मार्केट में माननीय ओपी चौधरी जी का छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के आयोजन में प्रथम आगमन हो रहा है। रायगढ़ के सम्मानिय सदस्यों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील करते हुए गोपी सिंह ने कहा प्रदेश भर की स्थानीय इकाई की मांगों को प्रदेश चेंबर अध्यक्ष अमर परवाणी प्रदेश महामंत्री अजय भसीन प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा वित्त मंत्री के समक्ष रखेंगे। गोपी सिंह ठाकुर ने कहा कि व्यापार अर्थव्यवस्था की असल धुरी है। प्रदेश के विकास की बुनियाद व्यापारिक विकास पर टिकी हुई है। एक व्यापारी सरकार के लिए विभिन्न करो के संग्रहण का सशक्त जरिया होता है। अपना सब कुछ गिरवी रखकर या दांव में लगाकर एक व्यापारी बैंक के कर्ज लेता है और व्यापार के जरिए न केवल ब्याज चुकाता है लोगो को उधार देता है रोजगार देता है समाजिक धार्मिक राजनैतिक सहयोग हेतु हुई व्यापारी सदैव सभी के साथ कदम ताल करता है। वित्त मंत्री ने प्रदेश की जी टी पी को 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रखने के निर्णय लिया है इस हेतु मौजूदा संसाधनों के समुचित दोहन की बात कही है। संसाधनों का जितना बेहतर रिफॉर्म होगा जी टी पी उतनी बेहतर होगी। गोपी सिंह ने कहा विश्वास दिलाते हुए कहा जीएसटी एक्साइज सहित किसी भी कर संग्रहण में व्यापार जगत पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ सरकार का साथ देगा लेकिन इसके लिए व्यापारी हित का ध्यान रखा जाना आवश्यक है। रायगढ़ में पृथक थोक बाजार की आश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है।संजय कॉम्प्लेक्स के जीर्णोधार का सपना अधूरा ही है। रायगढ़ की बदहाल सडक़े एवम ट्रैफिक जाम की स्थिति से आए दिन दुर्घटनाएं की वजह से आम लोगो को अपने जीवन से हाथ धोना पढ़ रहा है । रायगढ़ के बहुमुखी विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद वित्त मंत्री से जताते हुए चेंबर अध्यक्ष गोपी ने कहा व्यापार को साध कर सरकार बहुत सी योजनाओ का लाभ गरीब जनता को आसानी से दे सकती है