रायगढ़। प्लांट से काम करके लौट रहे एक कर्मचारी को ट्रेक ने ठोकर मार दिया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा प्रांत के खोरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुषंदपुर निवासी दीपक जेना पिता देवेंद्र जेना (43 वर्ष) विगत लंबे समय से पूंजीपथरा स्थित प्लंाट में काम करता था और अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ में किराए के मकान में रहता था। ऐसे में विगत 15 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे उसका शिफ्ट खत्म होने के बाद बाइक से रायगढ़ आ रहा था। इस दौरान बंजारी मंदिर के पास पहुंचा था कि गेरवानी की तरफ से एक तेज गति से ट्रक आ रही थी। जो दीपक को सामने से जोरदार ठोकर मारते हुए निकल गई। ऐसे में दीपक बाइक सहित सडक़ किनारे गिर गया, जिससे उसके सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट आई थी। वहीं राहगीरों ने देखा तो डायल 112 को सूचना दिया, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था, इस दौरान सोमवार की रात में उसकी मौत हो गई। मंगलवार को घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
भारी वाहन की ठोकर से कंपनी कर्मी की मौत
